आगरा। विश्वविद्यालय की बायोमैट्रिक खराब है। इससे भीषण गर्मी में कर्मचारियों को राहत मिली है, लेकिन वहीं स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डॉ। भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ। अरविन्द दीक्षित के निर्देशन पर कर्मचारियों के लिए बायोमैट्रिक मशीन परीक्षा विभाग में लगाई गई थी।

कर्मचारियों ने किया था विरोध

विवि परिसर में बायोमैट्रिक का भरपूर विरोध कर्मचारियों द्वारा किया गया था। कर्मचारी नेताओं का कहना था कि यह व्यवस्था अधिकारी और शिक्षकों के लिए भी लागू होनी चाहिए। लेकिन इस पर सिर्फ आश्वासन दिया गया। इससे कर्मचारी नेताओं में रोष है।

शाम को लगती है हाजरी

विवि में बॉयोमैट्रिक व्यवस्था फेल होने पर कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। विवि सूत्रों का कहना है मशीन ठीक होने पर वह समय पर अपने पटल पर पहुंच जाते थे, लेकिन अब वह सुबह ग्यारह बजे तक पहुंच रहे हैं, वहीं लंच टाइम में ही घर का रुख करते हैं। सूत्रों का कहना है कि यह मशीन तीन दिन पूर्व परीक्षा विभाग के बाबू द्वारा खराब की गई थी, जिससे मनमानी हो सके।

Posted By: Inextlive