Birbhum Violence पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट के हिंसा प्रभावित इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। रामपुरहाट में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद भीड़ द्वारा घरों में आग लगा दी गयी थी जिसके बाद आठ लोगों की मौत हो गई थी।


बीरभूम (एएनआई)। रामपुरहाट की घटना को स्वत: संज्ञान लेते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार को चौबीसों घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 24 घंटे में (गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे तक) घटना पर स्थिति रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।ममता बनर्जी का दौरा आज, पुलिस ने किया निरीक्षणमुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को रामपुरहाट का दौरा करेंगी। इससे पहले बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ गांव का निरीक्षण किया। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

Posted By: Kanpur Desk