JAMSHEDPUR: टाटा स्टील के रॉ मैटेरियल्स डिवीजन व एंवायर्नमेंट डिवीजन ने सोमवार को दलमा स्थित वन्यजीव अभयारण्य में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया. सुबह पांच से नौ बजे तक चले कार्यक्रम में एनएमएल, केरला पब्लिक स्कूल, एग्रिको, आदर्श शिक्षा निकेतन, आदित्यपुर और मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों समेत 70 पक्षी प्रेमियों ने भाग लिया. बर्ड वाचिंग प्रोग्राम से पहले एक ब्रीफिंग सेशन हुआ. इसके बाद प्रतिभागियों ने दो किलोमीटर की दूरी पर तलहटी में रैंडम ट्रैकिंग द्वारा पक्षियों का अवलोकन किया. सभी प्रतिभागियों को वोलंटियरों की सहायता से डेटा सह रेफरेंस शीट में कम से कम 10 पक्षियों की पहचान करना था, जबकि प्रतिभागियों ने कुल 20 प्रजातियों की पहचान की. इसमें छात्रों के अलावा जमशेदपुर वन प्रभाग के शिक्षक, वैज्ञानिक, स्वयंसेवक और वन रक्षक भी शामिल थे. कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. हाशमी जमील हुसैन, हेड, एंवायर्नमेंट एंड फारेस्ट मैनेजमेंट, टाटा स्टील और डॉ. संजय कुमार महतो, क्यूरेटर टाटा ज़ू शामिल थे. ज्ञात हो कि जमशेदपुर शहर से 10 किमी दूर स्थित दलमा वन्यजीव अभयारण्य समुद्र तल से 690 फुट से 915 फुट ऊंचाई पर है.

Posted By: Kishor Kumar