Jamshedpur: कंट्री के पहले एजुकेशन मिनिस्टर मौलाना अबुल कलाम आजाद की 125वीं जयंती के मौके पर सिटी स्थित करीम सिटी कॉलेज केसीसी के उर्दू डिपार्टमेंट द्वारा ऑर्गेनाइज यूजीसी स्पांसर्ड दो दिनों का नेशनल सेमिनार संडे को खत्म हो गया.


30 से ज्यादा स्कॉलर्स ने किया पार्टिसिपेटइस सेमिनार का टॉपिक था ‘मौलाना आजाद वर्तमान समय के परिपेक्ष में’। इसमें बिहार और झारखंड के 30 से ज्यादा टीचर्स और स्कॉलर्स ने पार्टिसिपेट किया और अपना रिसर्च पेपर पढ़ा। इस दौरान वीमेंस कॉलेज की डॉ रिजवाना इरम, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ रुकैया बानो, को-ऑपरेटिव कॉलेज के डॉ अनवरी बेगम के अलावा रिजवान वास्ती आदि ने भी अपना पेपर पढ़ा। सेमिनार के अंत में केसीसी के प्रिंसिपल डॉ मो। जकारिया ने सभी गेस्ट को धन्यवाद दिया।

Report by: jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive