क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी आए और गए मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिली जो खास कर गए। ऐसे ही एक खास खिलाड़ी थे जैक होब्स जो आज ही के दिन पैदा हुए थे और इनके नाम सचिन से 30 हजार ज्यादा रन दर्ज हैं।

कानपुर। पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर जैक होब्स का जन्म 16 दिसंबर 1882 को कैंब्रिज में हुआ था। होब्स उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनका टेस्ट क्रिकेट छोड़ने से पहले बल्लेबाजी औसत 55 से भी ज्यादा था। होब्स ने इंग्लैंड के लिए पहली बार 1908 में खेलना शुरु किया था। वह करीब 22 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। इस दौरान उन्हें 61 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें होब्स ने 56.94 की औसत से 5410 रन बनाए। इस दौरान होब्स के बल्ले से 15 शतक और 28 अर्धशतक निकले। टेस्ट क्रिकेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 211 रन है।
फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का भगवान
दाएं हाथ के बल्लेबाज होब्स को फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में होब्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, होब्स ने 834 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेलकर 61,760 रन अपने नाम किए। इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर काफी पीछे हैं। सचिन के नाम सिर्फ 25,396 रन दर्ज हैं। यही नहीं होब्स ने प्रथम श्रेणी मैचों में 199 शतक लगाए थे।

#OnThisDay in 1882, first-class cricket's most prolific run scorer was born. Jack Hobbs' career featured 61,760 runs including 199 centuries pic.twitter.com/TLciFTWCyf

— ICC (@ICC) 16 December 2016
29 साल लंबा है क्रिकेट करियर

जैक होब्स का फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेट करियर 29 साल का लंबा चला। होब्स ने साल 1905 में पहली बार प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कदम रखा था और आखिरी मैच 1934 में खेला। इस दौरान 22 साल वो इंटरनेशनल क्रिकेट का भी हिस्सा रहे। होब्स ने साल 1908 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अंतिम टेस्ट 1930 में खेला।
सिर्फ तीन टीमों के खिलाफ खेला मैच
जैक होब्स एक बेहतरीन टेस्ट और फर्स्ट क्लाॅस क्रिकेटर रहे। मगर इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने सिर्फ तीन टीमों के खिलाफ ही मैच खेला। इसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम शामिल है। इसमें सबसे ज्यादा 41 मैच कंगारुओं के खिलाफ वहीं 18 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ और दो मुकाबले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari