बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण एक ऐसी एक्‍ट्रेस के तौर पर पहचानी जाती है जिन्‍होंने अपनी पहली फिल्‍म में ही हीरोइन का रोल प्‍ले किया था. आपको 2007 में आई 'ओम शांमि ओम' मूवी याद होगी जिसमें दीपिका ने बॉलीवुड के किंग खान के साथ काम किया था. दीपिका का जन्म 05 जनवरी 1986 को डेनमार्क में हुआ. उनके पिता प्रकाश पादुकोण देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की. लेकिन शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्‍म को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. वहीं इसके लिए दीपिका को फिल्मफेयर बेस्‍ट डेब्यू एक्‍ट्रेस का अवार्ड भी दिया गया था.

(1) ओम शांमि ओम
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम शांमि ओम' से दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यु किया था. इस फिल्म में उनका 'शांतिप्रिय' का रोल दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिलहाल इस मूवी के हिट होते ही दीपिका ने अपनी पहचान बनानी शुरु कर दी थी.
(2) लव आज कल
साल 2009 में रिलेशनशिप में होने वाले चेंजिंग वैल्यू को लेकर बनी फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हुई. इस फिल्म में दीपिका ने 'मीरा पंडित' का रोल बखूबी निभाया, जिसमें वह स्ट्रांग करियर वूमेन बनी हुईं थीं. इस फिल्म के जरिये दीपिका ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया.
(3) लफंगे परिंदे
प्रदीप सरकार की 2010 में आई 'लफंगे परिंदे' में दीपिका ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों को अट्रैक्ट किया. इस फिल्म में उन्होंने पिंकी पालकर का रोल प्ले किया, जिसमें वह एक ब्लाइंड लड़की बनी हुईं थीं. उनकी इस परमार्मेंस ने लोगों को अपना परसेप्शन चेंज करने के लिये मजबूर कर दिया.

(4) खेलें हम जी जान से

साल 2010 में आई आशुतोष गोविरकर की फिल्म 'खेलें हम जी जान से' में दीपिका ने जानदार एक्टिंग करके बॉलीवुड निर्देशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिषेक बच्चन थे. फिलहाल यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन दीपिका ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डालने की पूरी कोशिश की.
(5) कॉकटेल
साल 2012 में आई फिल्म 'कॉकटेल' दीपिका के करियर का टर्निंग प्वॉइंट था. इस फिल्म में उनके अलावा सैफअली खान और न्यूकमर डियाना थीं. इस फिल्म में दीपिका ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और उन्हें कई अवार्ड फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस के लिये नॉमिनेट किया गया था.
(6) ये जवानी है दीवानी
साल 2013 में आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में दीपिका ने बहुत ही जबर्दस्त एक्टिंग की. इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर थे, इसके अलावा आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलीन ने भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई. हालांकि मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद दीपिका ने इस फिल्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई.
(7) चेन्नई एक्सप्रेस
साल 2013 में दीपिका की एक और फिल्म आई, जिसने बॉलीवुड में जबर्दस्त कमाई की. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में दीपिका ने अपने नये अवतार से सबको चौंका दिया. इस फिल्म में उन्होंने जिस तरह से एक तमिल लड़की का रोल प्ले किया, उसके लिये उन्हें काफी तालिंया मिलीं. हालांकि फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
(8) गोलियों की रास लीला राम लीला
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' को रिलीज किया. इस फिल्म में दीपिका ने एक गुजराती लड़की लीला का रोल बखूबी निभाया. हालांकि इस फिल्म में उनके अपोजिट रणवीर सिंह थे. इस फिल्म में दर्शकों ने दीपिका और रणवीर की केमिस्ट्री को काफी पंसद किया. हालांकि उनकी यह केमिस्ट्री फिलहाल ऑफ स्क्रीन भी खूब पसंद की जा रही है.
(9) फाइंडिंग फैनी
साल 2014 में आई फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल तो नहीं कर सकी, लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग काफी शानदार रहीं. एक यंग विडो का कैरेक्टर दीपिका ने अच्छी तरह से निभाया. इस फिल्म में उनका कूल लुक खासा पसंद किया गया.
(10) हैप्पी न्यू ईयर
साल 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में दीपिका और शाहरुख खान की जोड़ी ने तीसरी बार बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाया. यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. चोरी पर बेस्ड यह इस मूवी में दीपिका ने एक डांसर की भूमिका को अच्छी तरह से निभाया, इसके साथ ही यह मूवी साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari