10 अप्रैल 1982 को मुंबई में पैदा हुईं बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आयशा टाकिया आज 33 साल की हो गईं हैं. आयशा की गिनती बॉलीवुड की कुछ चुनिंदा ऐसी एक्‍ट्रेसेस में की जाती है जिन्‍होंने अपने मुकाम का इस्‍तेमाल एक बेहद नेक काम के लिए किया. यह काम है शाकाहार को प्रमोट करना और जानवरों की सुरक्षा का संदेश लोगों को देना. आज के इस दौर में शाकाहार का आयशा का संदेश इस नजरिए से भी बेहद जरूरी बन पड़ता है जब बॉलीवुड के अंदर ही कई लोग गौ मांस खाने का समर्थन कर रहे हैं. ऐसे लोगों का कहना है कि अन्‍य जानवरों के मांस की तरह गाय का मांस खाने में क्‍या बुराई है. इन लोगों के बीच आयशा एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं शाकाहारी होने का.

PETA से जोड़ा खुद को
आयशा ने इस बात का दावा किया है कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं और सिर्फ और सिर्फ शाकाहार को प्रमोट करती हैं. शाकाहार को प्रमोट करने के क्रम में आयशा ने PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) को ज्वाइन किया. संस्था से जुड़कर आयशा ने जानवरों की सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण काम किए. इनको ज्यादा से ज्यादा बचाने के लिए लोगों में संदेश और जागरूकता फैलाई. इससे जुड़े कैंपेन किए. बड़े-बड़े शो में इनकी सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील की है.
क्लिक करें इसे भी : तस्वीरों में देखें, आयशा टाकिया की तरह किन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने थामा बिजनेसमेन युवाओं का हाथ 
जानवरों से बहुत प्यार करती हैं आयशा
आयशा टाकिया जानवरों को बहुत प्यार और उनकी इज्जत करती हैं. यही वो सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने नॉनवेज लेना अब बिल्कुल बंद कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने तो PETA के लिए एक विज्ञापन में भी काम किया है. इस विज्ञापन में उन्होंने लोगों को जानवरों से प्यार करने और उनके साथ हिंसा न करने की सलाह दी है. ये एक्ट्रेस जो खुद को बेहद फूडी बताती हैं, अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ शाकाहारी भोजन खाती हैं.

Gorgeous Delicious salad☺☺☺ #CafeBasilico https://t.co/zvY8qga8R3

— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) March 9, 2015@iansomerhalder After 35yrs of #PETA pressure #Ringling to phase out 🐘s! We say free 'em NOW! http://t.co/WQgfsuyVnq pic.twitter.com/ekD9evGUIg

— PETA (@peta) March 5, 2015#Vegan snacks #bhel #chaicoffi 😘 https://t.co/kTFluNB86t

— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) April 5, 2015Adorable easter eggs at #chaicoffi 💞 https://t.co/dHcImzmD57

— Ayesha Takia Azmi♡ (@Ayeshatakia) April 5, 2015


World Vegan Day पर किया कुछ खास
1 नवंबर को World Vegan Day के मौके पर आयशा ने चिक्स (मुर्गी के बच्चे) को बचाने के पक्ष में कैंपेन किया था. PETA के अंतर्गत इस कैंपेन में आयशा ने लोगों से मीट और अंडे तक न खाने की गुजारिश की. PETA के एक वीडियो इंटरव्यू में आयशा ने कहा कि जिस दर्द को जानवर झेलते हैं, वह सिर्फ  सुनने भर में कितना दर्दनाक है. इस बात को शब्दों में कैसे बयां किया जा सकता है. कैसे इन बेजुबान जानवरों को स्लॉटर हाउस में बंद रखा जाता है और कैसे इनकी बलि दी जाती है. इन बेजुबानों के लिए जुबान वाले इंसानों को कुछ सोचना चाहिए.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma