23 March 1987 को हिमांचल प्रदेश में पैदा हुईं कंगना रानोट आज 28 साल की पूरी हो गई हैं. क्‍या आपको पता है कि हिमांचल प्रदेश से आमची मुंबई तक पहुंचने और यहां जमने तक के सफर में कंगना को कौन-कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस दौरान उनके सामने सबसे बड़ी दिक्‍कत सामने आई इंग्‍िलश बोलने को लेकर. जी हां कंगना की इंग्लिश बहुत कमजोर थी ऐसे में लोगों के इंग्लिश में पूछे गए सवालों का जवाब देना उनके लिए काफी मुश्किल हो जाता था. बातों के बीच में वो काफी लड़खड़ाती थीं और कई बार तो गलत भी बोल जाती थीं. ऐसे में उनका खूब मजाक उड़ाया जाता था.

उल्टी-सीधी इंग्लिश बोलने पर उड़ता था मजाक  
कंगना रानोट बताती हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेते समय शुरुआत का वक्त उनके लिए काफी कठिनाइयों से भरा था. इसका एक कारण यह भी था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था एक्ट्रेस बनने के बारे में. ऐसे में वो अंग्रेजी पर अपनी बेहद खराब पकड़ को लेकर काफी परेशान रहती थीं, लेकिन इससे वो डरी नहीं. बल्कि इसका सामना किया.   
लोगों ने ट्रीट किया जैसे नहीं बोलनी चाहिए अंग्रेजी
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया, 'उस शुरुआती दौर में इंडस्ट्री में लोग मुझे इस तरह से ट्रीट करते थे, जैसे कि मुझे अंग्रेजी बोलनी ही नहीं चाहिए. मुझे अंग्रेजी बोलने का कोई हक नहीं है और जैसे यहां मैं कोई अनचाही चीज हूं. मैं इंग्िलश में बहुत तेजी के साथ बात नहीं कर पाती थी और लोग इसको लेकर मेरा मजाक उड़ाते थे. सो इस तरह से अस्वीकृति के साथ जीना जैसे मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गया था. मुझे बामुश्किल ही किसी से प्रशंसा मिल पाती थी.  आज जब लोग ये कहते हैं कि मैंने इस पर कमांड पा ली. मैंने खुद की मेहनत से ये कर दिखाया है, तो भी मुझे लगता है कि मैंने खुद को कहीं बांध लिया है.'
आदित्य पंचोली से कुछ ऐसे बिगड़े रिश्ते
रानोट को उनके स्ट्रगल के दिनों में एक्टर आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी ज़रीना वहाब का खूब साथ मिला. इन्होंने रानोट को खूब सपोर्ट किया. वे उनके साथ बिल्कुल घर जैसा महसूस करती थीं. कुछ समय बाद एक स्कैंडल को लेकर मीडिया में उनका नाम आदित्य पंचोली के साथ जबरदस्त तरीके से जोड़ा गया. हालांकि वह सार्वजनिक तौर पर कई बार आदित्य के साथ दिखाई दीं, इसके बावजूद उन्होंने खुले तौर पर इसके बारे में किसी से भी बात करने के लिए मना कर दिया. इसके बाद 2007 में उन्होंने खुद आदित्य पंचोली के खिलाफ शराब के नशे में उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसी साल आदित्य ने जवाब में कहा कि वो काफी लंबे समय तक कंगना के साथ रहे हैं और इस एवज में वह उन्हें वो पूरी रकम लौटाएं, जो उन्होंने उनपर खर्च की थी. इसका जवाब देते हुए कंगना के प्रवक्ता ने कहा था कि उन्होंने कंगना के साथ बीच सड़क पर शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की थी, इसलिए अब इस बेइज्जती के बदले उन्हें कोई हक नहीं बनता कि वो उनसे कुछ अपेक्षा रखें. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कंगना पहले ही उनपर उनकी बताई हुई रकम से ज्यादा पैसे खर्च कर चुकी हैं. इसके कुछ समय बाद कंगना का एक बयान ये भी आया कि इस घटना से वो शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से काफी आहत हुईं हैं.

कंगना को सीखना है बहुत कुछ एक आम इंसान की तरह
2009 से कंगना 'नातेश्वर नृत्य कला मंदिर' से कत्थक भी सीख रही हैं. रानोट ने 2014 में खुद को दो महीनों के लिए न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में स्क्रीन प्ले राइटिंग कोर्स में भी व्यस्त रखा. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि वो स्टारडम के अलावा एक साधारण इंसान की तरह भी जीना चाहती हैं. वो एक सामान्य जिंदगी जीना चाहती हैं. उनका कहना है कि वो अपने उन सारे हक को खोना नहीं चाहतीं, जो एक साधारण इंसान ताउम्र सीखता और उनको जीता है.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma