18 दिसंबर 1946 में जन्‍में स्टीवन एलन स्पिलबर्ग अमेरिकी फिल्म निर्माता निर्देशक और पटकथा लेखक हैं। हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने स्पिलबर्ग की कुल कमाई 3.1 बिलियन डॉलर बताई थी। इसके साथ ही 2006 में प्रीमियर पत्रिका ने इन्हें फिल्म जगत का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बताया था। ऐसे स्‍पिलबर्ग के बारे में आइए जानें कुछ खास बातें।

1 . अपनी फिल्मों के माध्यम से शार्क, एलियंस और डायनासोर्स को एक बार फिर से जीवंत रूप में अस्तित्व में लाने का पूरा-पूरा श्रेय स्टीवन स्पिलबर्ग को ही जाता है।
2 . इनकी तीन फिल्में, 1975 में आई फिल्म 'जॉज़', 1982 में आई फिल्म 'ई.टी. द एक्स्ट्रा-टेर्रेस्ट्रियल' और 1994 में आई फिल्म 'जुरासिक पार्क' अपने समय की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी।
3 . स्टीवन स्पिलबर्ग ने दो बार जेम्स बांड फिल्म के लिए निर्देशक की भूमिका से इनकार किया।  
4 . इनको 1993 में फिल्म 'सिंडलर्स लिस्ट' और 1998 में 'सेविंग प्राइवेट रेयन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
5 . स्पिलबर्ग की सभी निर्देशित फिल्मों की दुनिया भर में असमायोजित सकल आय 8.5 अरब डॉलर है।
6 . एक पत्रिका की ओर से इन्हें शताब्दी के सौ प्रभावशाली लोगों में अहम जगह दी गई।
7 . अक्टूबर 2009 को उनकी फिल्मों में मानव प्रयासों के कारण इन्हें लिबर्टी मेडल पुरस्कार प्रदान किया गया।

inextlive from Hollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma