- एनुअलल फेस्ट रिद्म में डांसिंग और म्यूजिक टैलेंट का स्टूडेंट्स ने जमाया रंग

PATNA: बीआईटी के एनुअल फेस्ट 'रिद्म' में बीआईटी सहित पटना के विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स ने अनूठे अंदाज में कैंपस को एक खुशनुमा बना दिया। फेस्टिवल का शुभारंभ बीआईटी के डायरेक्टर डॉ एसएल गुप्ता ने किया। सिंगिंग, डांसिंग के साथ-साथ आर्ट के इवेंट भी आयोजित हुए। आमतौर पर मशीन की दुनिया में रमे स्टूडेंट्स ने अपनी डांसिंग और सिंगिंग टैलेंट का मस्त प्रदर्शन किया। इवेंट की शुरुआत रंगोली मेकिंग से हुई।

प्रतिबिंब की रही जय-जय

समारोह में आईआईटी, एनआईटी , सीयूबी और पटना वीमेंस कॉलेज सहित कई कालेजों के स्टूडेंट्स इवेंट में पार्टिसिपेट करने आए थे। इस इवेंट को स्टूडेंट्स ग्रुप 'प्रतिबिंब' ने ऑर्गनाइज किया। प्रतिबिंब की सेकेट्ररी ऋचा सौरभ ने बताया कि डांसिंग के लिए यहां वर्कशॉप की गई थी। इस इवेंट में सोलो और ग्रुप डांसिंग से हॉल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

रिद्म में आज

वॉल पेंटिंग, टैटू मेकिंग व अन्य इवेंट

Posted By: Inextlive