- इवनिंग में डांस और म्यूजिक इवेंट में स्टूडेंट्स दिखाएंगे जलवा

PATNA : बीआईटी का एनुअल कल्चरल फेस्ट 'रिद्म' सात अप्रैल से होगा। दो दिनों के इस कलरफुल इवेंट की शुरुआत रंगोली मेंकिंग से होगी। इसमें विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स आर्ट टैलेंट दिखाएंगे। इसके बाद ऑडिटोरियम में क्ले मॉडलिंग होगी। इसमें मिट्टी की हेल्प से विभिन्न टेक्निकल थीम पर वर्क करके क्ले स्कल्पचर तैयार करेंगे। दोपहर बाद फेस पेंटिंग काम्पटीशन में पार्टिसिपेंट करलफुल फेस पेंटिंग से सजेंगे। वहीं इवनिंग में ऑल पेंटिंग की प्रिलिम्स की जाएगी, जबकि दूसरे दिन वॉल पेंटिंग और टैटू मेकिंग में स्टूडेंट अपना जलवा दिखांएगे।

म्यूजिक और डांस का कॉम्बो

फ‌र्स्ट डे की इवनिंग में म्यूजिक की इवेंट में ट्रेडिशनल और वेस्ट की धुनों पर स्टूडेंट्स थिरकेंगे, जबकि डांस में शोलो और ग्रुप डांस की मस्ती से स्टूडेंट्स सबको झूमने पर मजबूर कर देंगे। पूरा इवेंट स्टूडेंट ग्रुप प्रतिबिंब के द्वारा आर्गनाइज किया जा रहा है। सेकेंड डे बैंड वाल्स और ड्रामा में विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंटस धमाल मचाएंगे।

Posted By: Inextlive