Delhi Assembly Election के लिए भारतीय जनता पार्टी बीजेपी और कांग्रेस शुक्रवार को अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती हैं। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर गुरुवार को बैठक की।


नई दिल्ली(एएनआई)। Delhi Assembly Election के लिए दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी (आप) के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने की तैयारी में हैं। बीजेपी और कांग्रेस चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों की आज घोषणा आज कर सकती हैं। दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों को लेकर गुरुवार को बैठक बुलाई थी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों पर फैसला लिया। 75 साल की उम्र से ज्यादा वाले को नहीं देगी टिकट


बीजेपी सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में 2015 में पहले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को इस बार भी एक मौका दिया जाएगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, मैं कहता हूं कि लगभग 40 फीसदी को फिर से मौका मिलेगा। ये पार्टी कार्यकर्ता हैं जो सालों से काम कर रहे हैं। सीईसी में जिन नामों पर चर्चा की गई है, वे जिला स्तर पर पार्टी के नेताओं के बीच विचार-विमर्श अाैर आयोग के सर्वेक्षणों के निष्कर्षों के बाद आए हैं। खास बात ताे यह है कि इस बार भी 75 साल और उससे अधिक उम्र के किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा।इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी युवा चेहरों को देगी टिकट

वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों की घोषणा करने काे तैयार है। कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों को अंतिम रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि हमने ज्यादातर सीटों पर चर्चा की है और सूची जल्द ही सामने आ जाएगी। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा, यह हाईकमान द्वारा तय होगा। हालांकि कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्हें चुनावों के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने युवा चेहरों को भी टिकट दिया है।आम आदमी पार्टी ने बीजेपी कांगे्रस से पहले बाजी मारीबता दें कि दिल्ली में सत्तारुढ आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के ऐलान में बीजेपी और कांगे्रस से पहले बाजी मारी है। उसने बीते 14 जनवरी को ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था। आप ने वर्तमान के 15 विधायकों का टिकट काटते हुए 46 विधायकों को टिकट दिया है।अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज से फिर से चुनाव लड़ेंगे। तिमारपुर से पार्टी के नेता दिलीप पांडे और राजिंदर नगर से पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Posted By: Shweta Mishra