आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के ऊपर बोगस वोट जुटाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्‍ली में फर्जी वोटर कार्ड बनवाने में लगी हुई है.


बीजेपी पर केजरीवाल का हमलाआप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए फर्जी वोट जुटाने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने अपने प्रत्येक एमएलए को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में कम से कम 5000 फर्जी वोट रजिस्टर कराएं. इसके साथ ही केजरीवाल कहते हैं कि इन विधायकों को आम आदमी पार्टी के समर्थकों के नाम लिस्ट से हटवाने का आदेश भी दिया गया है. गौरतलब है कि केजरीवाल ने यह हमला अपने ट्विटर हैंडल से बोला है. बीजेपी खेल रही पैसों का खेल


केजरीवाल ने बीजेपी के ऊपर आरोप लगाया है कि बीजेपी पैसे का खेल कर रही है. इस बार हर फर्जी वोटर को 1500 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही वोटर लिस्ट में से नाम हटाने के लिए 200 रुपये की घूस चल रही है.  केजरीवाल ने कहा कि यह जानकारी उन्हें बीजेपी के उस व्यक्ति ने दी है जिसने स्वयं यह कार्य किया है्. इसके लिए वह चुनाव अधिकारियों से मुलाकात करके फॉर्मल कंपलेंट दर्ज कराएंगे. बीजेपी ने किया पूरी तरह से खारिज

केजरीवाल के इस हमले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल फालतू के बयान दे रहे हैं. अब उन्हें कोई सीरियसली नही लेता. इसके साथ ही दिल्ली बीजेपी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से भाग गए थे और अब लोग उन पर भरोसा नही करते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra