- भाजपा, बसपा और सपा प्रत्याशी ने गाजे-बाजे के साथ किया नामांकन

- लखनऊ कैंट सीट पर कुल 15 नामांकन हुए दाखिल

LUCKNOW (30 Sept): लखनऊ कैंट के लिये होने वाले उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा, बसपा और सपा ने सोमवार को अपनी ताकत दिखाई। तीनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे और भारी भरकम जुलूस के साथ नामांकन किया। इन जुलूसों की वजह से हजरतगंज, सुभाष चौक और कलेक्ट्रेट कैंपस के आसपास लंबा जाम लग गया। निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट सीट पर कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नाम वापसी और नामांकन की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

सुरेश तिवारी के नामांकन में उमड़ी भीड़

भाजपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी का नामांकन जुलूस विधानसभा मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय से शुरू हुआ। उनके जुलूस में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना व मेयर संयुक्ता भाटिया भी मौजूद थीं। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी घोषित किये गए मेजर आशीष चतुर्वेदी ने भी सोमवार को नामांकन किया। वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार द्विवेदी ने जुलूस के साथ तीसरा सेट दाखिल किया।

इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रत्याशियों पार्टी

सुरेश तिवारी भारतीय जनता पार्टी

अरुण द्विवेदी बहुजन समाज पार्टी

मेजर आशीष चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी

दिलप्रीत सिंह कांग्रेस

शत्रोहन लाल लोकदल

सत्येंद्र कुमार बहुजन मुक्ति पार्टी

नीलम सरोज बहुजन आवाम पार्टी

सच्चिदानंद श्रीवास्तव लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी

दीपक चौरसिया जनहित किसान पार्टी

श्याम पाल सिंह भारतीय संगठित पार्टी

श्याम लाल राष्ट्रीय समाज पक्ष

गीता कुमारी महिला स्वाभिमान पार्टी

विनोद कुमार निर्दलीय

निगमेंद्र मिश्र निर्दलीय

अनुरोध श्रीवास्तव निर्दलीय

बसपा प्रत्याशी सबसे अमीर

लखनऊ कैंट सीट पर नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में बसपा प्रत्याशी अरुण कुमार द्विवेदी सबसे अमीर हैं। दाखिल किये गए एफिडेविट के मुताबिक, अरुण द्विवेदी के पास करीब 22 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास महंगी कारों का काफिला है। जिसमें मर्सिडीज बेंज, क्रेटा, सफारी, फोर्ड व कैमरी समेत कुल सात गाडि़यां हैं। उनके पास दो किलोग्राम सोने की ज्वैलरी, लखनऊ और दिल्ली समेत कई शहरों में फार्म, फ्लैट, प्लॉट व कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स हैं।

सुरेश तिवारी डेढ़ करोड़ के मालिक

कैंट विधानसभा से पहले भी तीन बार विधायक रह चुके सुरेश तिवारी के पास कुल 1.54 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके पास 34.25 लाख रुपये की चल संपत्ति व 1.20 करोड़ रुपये का मकान है। यह मकान उनकी पत्नी के नाम पर है।

मेजर आशीष के पास नहीं कोई गाड़ी

समाजवादी पार्टी की ओर से अपनी किस्मत आजमाने उतरे मेजर आशीष चतुर्वेदी के पास कुल 81.32 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें से उनके पास एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 32 लाख रुपये है।

सपा-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी

भाजपा प्रत्याशी सुरेश तिवारी का जुलूस अपरान्ह 2.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचा, कुछ देर बाद ही सपा प्रत्याशी मेजर आशीष चतुर्वेदी का जुलूस भी वहां पहुंच गया। एक-दूसरे का जुलूस देख भाजपा व सपा कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक चली नारेबाजी के बीच झड़प रोकने के लिये पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों जुलूसों के बीच में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। हालांकि, तब भी नारेबाजी जारी रही।

Posted By: Inextlive