भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति आगामी विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को बैठक करेगी। चार राज्यों केरल तमिलनाडु पश्चिम बंगाल असम और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय जनता पार्टी 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को एक बैठक करने वाली है। बीजेपी ने बुधवार को असम के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसी तरह भाजपा ने पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।कुल 824 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा
बता दें कि चार राज्यों, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम और केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में कुल 824 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान होगा। इन राज्यों में मतदान 27 मार्च को शुरू होगा और 29 अप्रैल को समाप्त होगा। चार राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों के चुनावों की मतगणना 2 मई को होगी। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुदुचेरी के 2.7 लाख मतदान केंद्रों पर 18.68 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे।

Posted By: Shweta Mishra