जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह तिरंगा झंडा तभी थामेंगी जब जम्मू कश्मीर को उसका राज्य का झंडा वापस मिल जाएगा। वहीं भाजपा उनके इस बयान को लेकर गिरफ्तारी की मांग कर रही है। भाजपा ने कहा धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है।


जम्मू (पीटीआई)। जम्मू कश्मीर भाजपा ने शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान के लिए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि वह तिरंगा झंडा तभी थामेंगी जब जम्मू कश्मीर को पूर्ववर्ती राज्य का झंडा वापस मिल जाएगा। पिछले साल अगस्त में धारा 370 को निरस्त करने के बाद 14 महीने की हिरासत से छूटने के बाद पहली बार शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि वह जम्मू और कश्मीर का झंडा बहाल होने के बाद ही राष्ट्रीय ध्वज धारण करेंगी। वहीं भाजपा ने कहा कि धरती की कोई ताकत वह झंडा फिर से नहीं फहरा सकती और अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है। देश और मातृभूमि के लिए अपने खून की हर बूंद का बलिदान करेंगे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना ने संवाददाताओं से कहा मैं उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध करता हूं कि वह महबूबा मुफ्ती के देशद्रोही बयान का संज्ञान लें और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाएं। उन्होंने कहा, हम अपने ध्वज, देश और मातृभूमि के लिए अपने खून की हर बूंद का बलिदान करेंगे। जम्मू और कश्मीर हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। इसलिए जम्मू और कश्मीर में केवल एक ही झंडा फहराया जा सकता है और यह राष्ट्रीय ध्वज है। रैना ने कहा कि भगवा पार्टी कश्मीर के लोगों को उकसाने के उद्देश्य से इस तरह के नापाक डिजाइन को बर्दाश्त नहीं करेगी। मैं महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं को कश्मीर के लोगों को नहीं भड़काने की चेतावनी देता हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा को लूटने का आरोप लगायाहम किसी को भी शांति, सामान्यता और भाईचारे को बिगाड़ने की इजाजत नहीं देंगे। अगर कुछ भी गलत होता है, तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। अगर कश्मीरी नेता भारत में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, तो वे पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं। मुफ्ती ने भाजपा पर जम्मू-कश्मीर के लोगों की गरिमा को लूटने का आरोप लगाया। पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद करने के केंद्र के कदम का जिक्र करते हुए रवींद्र रैना ने कहा कि सरकार द्वारा लिया गया कोई भी फैसला अब बदला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि धारा 370 ने अलगाववाद, आतंकवाद को जन्म दिया और इसने हजारों हत्याओं के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Posted By: Shweta Mishra