रॉबर्ट वाड्रा ने विवादों को देखते हुए अपनी 12 में से चार कंपनियों को बंद कर दिया है. इन कंपनियों को वाड्रा ने साल 2012 में बनाया था. सीएजी रिपोर्ट के अनुसार वाड्रा ने कानून तोड़कर इन कंपनियों से 44 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इसलिए वाड्रा ने विवादों को बढ़ता हुआ देखकर इन कंपनियों को बंद कर दिया है.


वाड्रा ने बंद चार कंपनियांगांधी परिवार के अहम सदस्य और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी 12 कंपनियों में से चार कंपनियों को बंद कर दिया है. इन कंपनियों के नाम लाइफलाइन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनवेव एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, राइटलाइन एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड और प्राइम टाइम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड हैं. गौरतलब है कि वाड्रा के लिए डीएलएफ जमीन घोटाले को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में सीएजी ने अपनी रिपोर्ट भी पेश की है जिसमें इन कंपनियों द्वारा कानून उल्लंघन करने का जिक्र है. इसके अलावा हाल ही में वाड्रा ने मीडिया के साथ भी बदसलूकी की है जिसके बाद मीडिया वाड्रा की पोल खोलने में जुटी हुई है. जल्द बंद होंगी दो और कंपनियां
वाड्रा फैमिली से जुड़े सूत्रों के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा आने वाले दिनों में अपनी कंपनियों के समूह में से दो और कंपनियों को बंद कर सकते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अनुसार फ्यूचर इंफ्रा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और बेस्ट सीजनंस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड को साल 2012 में बनाया गया था. इसके बाद इन कंपनियों ने 44 करोड़ रुपये का घोटाला किया. इसमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वाड्रा का सहयोग किया. गौरतलब है कि सीएजी की ड्राफ्ट रिपोर्ट में इस घोटाले का जिक्र है. इसलिए वाड्रा अपने ऊपर बढ़ते हुए दबाव के चलते इन कंपनियों से जल्द से जल्द मुक्ति पा लेना चाहते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra