बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में 'डेवलपमेंट' और 'गुड गवर्नेंस' को मुद्दा बनाया था. हिंदुत्व और राम मंदिर जैसे मुद्दे अचानक बीजेपी के मेनीफेस्टो के लास्ट पेज पर चले गए थे. लेकिन अब लगता है बीजेपी राम मंदिर जैसे मुद्दों को भूली नहीं है. बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी पी. मुरलीधर राव ने कहा है कि पार्टी की पहली प्राइरॉटी देश की माली हालात सुधारना है लेकिन राम जन्मभूमि जैसे मुद्दे भी एजेंडा में शामिल हैं.

हम सभी वादे पूरा करेंगे
राव एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.  उन्होंने कहा कि हम जल्द से जल्द सभी मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं. लेकिन पहली प्रीफरेंस आर्थिक मसले हैं. पार्टी पहले देश की इकॉनॉमी को पटरी पर लाना चाहती है. राम जन्मभूमि हो या समान नागरिक संहिता या फिर अनुच्छेद 370, बीजेपी का एक एजेंडा है. सभी मुद्दों को तुरंत नहीं सुलझाया जा सकत. हम राम मंदिर बनाने नहीं जा रहे हैं राव ने कहा कि वैचारिक रूप से राम जन्मभूमि मुद्दा अहम है. हमारी सरकार राममंदिर के रास्ते में आने वाली प्रॉबल्म सॉल्व करेगी. सरकार वादों को उसी क्रम में पूरा करेगी जिस क्रम में लोगों से वादा किया गया था.
मोदी की जापान यात्रा 'रणनीतिक'
राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान के हालिया दौरे को ‘रणनीतिक’ बताया. उन्होंने कहा कि एशियाई इलाकों को दुनिया की आर्थिक शक्ति बनाने के लिए मोदी का जापान दौरा एक अहम कदम है.  राव ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया कि मोदी के कैबिनेट सहयोगियों को फैसले लेने की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें अपने विचार रखने और डिसीजन लेने की पूरी छूट है.

Hindi News from India News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra