भाजपा किसान मोर्चा प्रमुख ने किसान संगठनों से 'हठधर्मिता' छोड़ने आंदोलन समाप्त करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने किसानों से घर लाैटने की भी गुजारिश की है।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर ने किसान संगठनों से 'हठधर्मिता' छोड़कर आंदोलन खत्म कर अपने-अपने घर लौटने की अपील की है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए राजकुमार चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े दिल से कृषि कानूनों को वापस लिया और इन संगठनों का अपना नारा था कि "बिल वापसी नहीं, घर वापसी नहीं", और अब जब इन बिलों को निरस्त कर दिया गया है तो उन्हें चाहिए "हठधर्मिता" को छोड़ दें और अपने घरों को वापस लौटकर आंदोलन समाप्त करें। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर एक समिति भी बना रही है और उनकी अन्य मांगों पर भी विचार कर रही है। किसानों के मुद्दों पर 'राजनीति'
आंदोलन को 'राजनीति से प्रेरित' बताते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि यह सच साबित हो रहा है। विपक्षी दल और ये किसान संगठन किसानों के मुद्दों पर 'राजनीति' कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए चाहर ने कहा कि पूरा देश राहुल गांधी की मंशा को समझ चुका है। राहुल देश में "अराजकता फैलाना" चाहते हैं, किसानों के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से देश में सत्ता में है लेकिन फिर उन्होंने "न तो एमएसपी के बारे में बात की और न ही किसानों के बारे में सोचा।"

Posted By: Shweta Mishra