बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता अरुण शौरी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. उन्‍होंने वर्तमान में मोदी सरकार को आर्थिक दिशाहीन राह पर चलते हुआ बताया. इस दौरान उन्‍होंने अरुण जेटली और अमित शाह को भी निशाने पर लिया. अरुण शौरी यहीं नहीं थमें उन्‍होंने बराक की ओबामा यात्रा के दौरान मोदी के पहने हुए शूट को भी आड़े हाथों लिया.


देश की अर्थव्यवस्था की गाड़ी कभी पत्रकार व अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने देश की मौजूदा केंद्र सरकार पर एक साक्षात्कार के दौरान तीखा हमला किया. नरेंद्र मोदी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दावों को हवाई दावे करार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नेता अरुण शौरी ने कहा कि विदेश नीति में नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे प्रयास तो कुछ हद तक ठीक हैं, लेकिन इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतरती दिख रही है. विदेशी निवेशक अभी भी देश में निवेश करने के लिए कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं. ऐसे में में साफ है कि इस दिशा में सिवाय वादों के कोई और ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. इस दौरान शौरी ने देश में अल्पसख्ंयकों की स्थिति को भी गंभीर बताया.  सरकार की बागडोर पर कटाक्ष
73 वर्षीय नेता अरुण शौरी यही नहीं थमें उन्होंने केंद्र सरकार की बागडोर को लेकर भी कटाक्ष किया. शौरी का कहना है कि सरकार को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली बस यही लोग चला रहे हैं. इन्हीं के अनुसार सारे काम हो रहे हैं. उन्होंने मोदी के सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने पर भी निशाना साधा. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में निवेश, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों का प्रभार संभाल चुके शौरी ने हाल ही में मोदी सूट पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मुलाकात में मोदी अपने नाम की कढा़ई वाला 10 लाख का सूट पहनना ठीक नहीं लगा, क्योंकि नरेंद्र मोदी खुद को गांधी जी के कदमों पर चलने का दावा करते हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh