नोटबंदी की मार से बेहाल आम आदमी बैंकों और एटीएम के बाहर कतारो में बेहाल है पर इस सब से बेपरवाह कुछ नेता ऐसे हैं जो कैश को सरेआम मस्‍ती करने और डांसरों पर लुटाने में व्‍यस्‍त हैं। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला मध्‍यप्रदेश के धार जिले में जहां एक भाजपा नेताजी स्‍टेज पर चढ़ कर डासंर्स के साथ ना सिर्फ ठुमके लगाते नजर आये बल्‍कि उन पर नोट भी उड़ाते दिखे। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

भाजपा नेता के तौर पर हुई नोट उड़ाते शख्स की पहचान
नोटबंदी के बाद सारे देश में लोग कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स शादी में स्टेज पर चढ़ कर डांस कर रहा है और शादी में आयी डांसर्स के ऊपर पर नोट बरसाता हुआ भी दिखाई दे रहा है। इस शख्स की पहचान मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता और धार से जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल के रूप में की जा रही है। पटेल वीडियो में डांसर लड़कियों के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं। इसके साथ ही उन पर मजे से नोट भी लुटाते दिखाई पड़ रहे हैं। पता चला है कि ये वीडियो 10 दिसंबर को घाट बिल्लोद में एक शादी समारोह के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। जिसमें डांसर्स को बुलाया ही गया था कल्याण पटेल भी आमंत्रित किए गए थे।
भारत, वेनेजुएला के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी होगी नोटबंदी
वीडियो और कैमरे बंद कराने के बावजूद कैमरे हुए कैद
हालाकि ये कहा जा रहा है कि स्टेज पर आमंत्रित किए जाने पर ऊपर आने से पूर्व ही पंचायत उपाध्यक्ष जी ने सारे कैमरे और वीडियो बंद करवा कर तस्वीरें ना लेने की हिदायत जारी कर दी थी। उसके बाद संतुष्ट हो जाने पर उन्होंने डांसर्स के साथ खुल कर ठुमके लगाने का अपना कार्यक्रम शुरू किया था। साथ ही उन्होंने डांसर्स पर पैसे भी लुटाने शुरू कर दिए। लगता है कि इसके बावजूद किसी ने छुप कर ना सिर्फ वीडियो बना लिया बल्कि उसे वायरल भी कर दिया।
वेनेजुएला ने अपनाया पीएम मोदी का आइडिया, कर दी नोटबंदी

 

 

पहले ही निशाने पर है पार्टी
मुश्किल ये है कि पटेल सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं, जो पहले ही नोटबंदी को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। ऐसे में इस तरह के मामले उसकी दिक्कतें बढ़ा सकते हैं। इससे पहले जनार्दन रेड्डी के परिवार में 500 करोड़ की शादी और पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता मनीष शर्मा के नोटों के साथ पकड़े जाने के मामलों ने पार्टी को मुश्किल में डाला हुआ है।
सोशल मीडिया पर नोटबंदी का विरोध करने पर स्टूडेंट हुआ गिरफ्तार

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth