-पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह

-कहा, आजम को भारतीय संविधान पर भरोसा नहीं, उन्हें तो दादरी मामले में ही हटा देना चाहिए था मंत्री पद से

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी ख्ख् फरवरी को बनारस आ रहे हैं। वे रविदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने रविवार को केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह बनारस पहुंचे। तैयारी का जायजा लेने के बाद वह मीडिया से भी मुखातिब हुए। जेएनयू प्रकरण पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने आजम खां और राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि ये कोई धर्मशाला नहीं है, जहां देश विरोधी नारे लगे और कानून अपना काम न करे। वेलेंटाइन डे के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति किसी डे पर निर्भर नहीं है। यहां परिवार में प्यार है, इसे जाहिर करने के लिए वेलेंटाइन डे, फादर डे या मदर डे की जरूरत नहीं है।

और शांत रहे राहुल गांधी

केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आजम खान उस शख्स का नाम है, जिसे भारतीय संविधान पर भरोसा नहीं है। दादरी प्रकरण में यूएनओ जाने की बात कही थी। आजम को तो दादरी मामले में ही मंत्री पद से हटा दिया जाना चाहिए था। ऐसे आजम जेएनयू प्रकरण में सर्टिफिकेट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेएनयू में देश विरोधी नारेबाजी होती रही और राहुल गांधी शांत बैठे रहे। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सुशासन बाबू अगर नीतीश हैं तो ऐसी परिस्थिति में उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।

Posted By: Inextlive