-पोटका के आसनबनी में आयोजित हुई मीटिंग

-पोटका से लगातार तीन बार जीती हैं मेनका

POTKA : झारखंड में पूरी तरह मंत्रीमंडल का गठन नहीं हुआ है और सभी मंत्रिमंडल में शामिल होने की जुगत लगा रहे हैं। इस क्रम में पोटका की एमएलए मेनका सरदार के समर्थक भी चाहते हैं कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए। इसे लेकर लगातार मीटिंग का दौर चल रहा है। पोटका के आसनबनी में आयोजित मीटिंग में मेनका सरदार को मंत्री बनाने की मांग की गई। भाजपा मंडल अध्यक्ष हलधर दास ने कहा कि महिला विधायक होने और एक ही असेम्बली से लगातार तीन बार जीतने वाली मेनका सरदार को मंत्री बनाया जाना चाहिए। मौके पर संजीव सरदार, कृष्ण महाकुड़, संजय भकत, तरुण भकत, निर्मल भकत (युवा मोर्च अध्यक्ष), बंकिम दास, अजित महाकुड़ सहित अन्य प्रेजेंट थे।

-------------------------

दबाव के बाद मजदूरों के बीच हुआ भुगतान

JADUGORA : मजदूरों के आंदोलन के बाद आखिरकार एमईसीएल प्रबंधन को झुकना पड़ा और ट्यूजडे को मजदूरों के बीच क्भ् हजार रुपए का भुगतान कर दिया गया। यूसिल की जादूगोड़ा माइंस में बंदी के बाद एमईसीएल ने अपने ख्9 कर्मियों को नवंबर-दिसंबर की सैलरी नहीं दी थी। मकर पर्व होने के नाते तत्काल क्भ् हजार रुपए एडवांस देने की बात हुई थी। इसे लेकर जादूगोड़ा थाना में हुई मीटिंग में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। मजदूरों ने ट्यूजडे की मार्निग एमईसीएल के अधिकारी एके सिंह की घेराबंदी की इसके बाद मजदूरों के बीच क्भ् हजार रुपए का भुगतान किया गया।

Posted By: Inextlive