-वक्ताओं ने भाजपा को बताया भारतीय संस्कृति की पहचान

-यूपी में युवाओं को रिझाने के लिए भाजपा ने कमर कसी

Meerut: मेरठ एक क्रांतिकारी धरा है। आजादी की मुहिम के साथ-साथ यहां से ही देश का भविष्य निर्धारण हुआ। देश की आजादी में भी लगभग छह लाख युवाओं ने कुर्बानी दी। जिस तरह से देश के युवा वर्ग ने कांग्रेस को उखाड़ कर नरेन्द्र मोदी पर अपना भरोसा जताया। उसी तरह अपने प्रदेश का भी भविष्य यहां के युवाओं को ही बदलना होगा। ये विचार भाजपा के प्रांतीय संगठन मंत्री सुनील बंसल में पार्टी के सदस्यता सम्मेलन में रखे।

क्या है मामला

गढ़ रोड स्थित अंबेडकर डिग्री कॉलेज में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे भाजपा नेता अंकुर राणा की अगुवाई में हजारों की तदाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की घोषणा की। पार्टी संगठन मंत्री सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा भारतीय संस्कृति की पहचान है। वो पार्टी भाजपा ही है जिससे चुनकर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा तट पर पहुंच मां गंगे की आरती के अलावा गंगा किनारे फावड़े से मिट्टी खोदना, बोर्डर पर जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाने से लेकर हाथ में झाडू तक उठाई। उन्होंने कहा कि मोदी के सात माह के कार्यकाल में वो काम हुए जो पहले कभी देखने को नहीं मिले। भाजपा नेता अंकुर राणा ने बताया कि मेरठ में उन्होंने स्वयं पांच हजार युवाओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। इस मौके पर मेयर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, विजय पाल तोमर, सुरेश जैन ऋतुराज, जयकरण गुप्ता, विमल शर्मा व अमित चिकारा आदि लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive