गांधी परिवार के राजनीतिक प्रभुत्व वाले अमेठी में भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी तेज होती जा रही है।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में रोजगार मेेले का आयोजन किया गया जिसमें 46 कंपनियों ने शिरकत की। इसे लेकर भाजपा के जिला मंत्री अनुग्रह नारायण ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर रोजगार मेले में आने के लिए आमंत्रित किया। पत्र के जरिए उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल में अमेठी की दुर्दशा पर कई तंज भी कसे।
ये लिखा था पत्र
राहुल जी, आशा करता हूं कि महादेव जी की कृपा से आप स्वस्थ होंगे। आपको सूचना अवश्य होगी कि कल आपके लोकसभा क्षेत्र अमेठी के युवाओं को रोजगार देने के लिए 40 प्रसिद्ध कंपनियां अमेठी आ रही हैं। मैं चाहता हूं कि आप स्वयं अपने बेरोजगार समर्थकों के साथ उनके कागजात लेकर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में अवश्य आएं और आप सब भी रोजगार का अवसर प्राप्त करें। साथ ही यह भी देखें कि जिन युवाओं को आप लगभग 15 वर्षों तक सांसद रहते हुए रोजगार नहीं दे पाए थे, उन युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए चुनाव में हार के बाद भी अमेठी के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित दीदी स्मृति ईरानी अमेठी आ रही हैं। आशा करता हूं कि आप अवश्य इस बात को महसूस करने आएंगे कि आपके हाथों को मजबूत करने के बाद भी आपने अमेठी के कितने परिवारों के भविष्य के हाथों को अभी तक कमजोर रखा हुआ था।

चुनाव से पहले राहुल गांधी ने बेटे के लिए कही ये बात तो आधी रात को भड़के सीएम शिवराज, दी ये धमकी

 

Posted By: Shweta Mishra