शाहदरा से बीजेपी विधायक जितेंद्र सिंह शंटी पर एक अज्ञात बंदूकधारी ने उनके आवास पर गोली से हमला कर दिया. हालांकि इस घटना में शंटी को कोई चोट नहीं पहुंची है.

बुधवार तड़के हुआ हमला
इस घटना की छानबीन कर रही पुलिस ने बताया कि यह हमला बुधवार सुबह 5:30 बजे हुआ, जब शंटी पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित अपने आवास के बाहर खड़े थे. इस हमले में शंटी को कोई नुकसान नहीं पहूंचा है, इसके साथ ही उन्हें गोली नहीं लगी है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर लगातार उन पर गोलियां बरसाता रहा. हालांकि शंटी ने साहस के साथ हमलावर का सामना किया और बाल-बाल बच गये.
कैसे हुई वारदात
दरअसल इस वारदात का पूरा सच सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. कैमरे की फुटेज के अनुसार, सुबह 5:30 बजे हमलावर शंटी के आवास पर पहुंचा और बार-बार घंटी बजाता रहा. इसके बाद शंटी जब बाहर देखने आये तो हेलमेट पहनकर खड़े व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वह कुछ दस्तावेजों को अटेस्ट करवाना चाहता है. बीजेपी विधायक ने उससे दस्तावेज लिये और उन्हें अटेस्ट करने के लिये अंदर घर में जाने लगे, तभी हमलावर ने पिस्तौल निकाल ली. हालांकि शंटी ने उसे गोली चलाने से रोकने की बहुत कोशिश की, फिर भी हमलावर ने किसी तरह उनपर 3 से 4 गोलियां चला दीं, जो शंटी के बगल से निकल गईं.
हमलावर का नहीं कोई सुराग
हमलावर ने जैसे ही शंटी पर गोलियां चलाई वैसे ही तुरंत वह मौके से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. बीजेपी विधायक ने पुलिस को बताया कि वे हमलवार को पहचान नहीं पाये क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था. दिल्ली पुलिस की एफएसएल और अपराध शाखा का दल मौके पर पहुंच गया और उसने मामले की जांच शुरू कर दी. इसके अलावा शंटी के आवास के बाहर की लेन से खाली कारतूस बरामद कर लिये गये हैं. डीसीपी अजय कुमार और संयुक्त आयुक्त संजय बेनीवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी वारदात स्थल पर पहुंच गये हैं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari