उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में बीजेपी समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. इस झड़प में जिले के डीएम भी घायल हो गए. स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक बीजेपी इस तनाव के पीछे है.


माइक से शुरू हुआ बवालमुरादाबाद में एक मंदिर में सांसद सर्वेश सिंह ने 16 जून को माइक लगवा दिया था. इस माइक को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव फैल गया क्योंकि माइक वाले मंदिर से कुछ दूरी पर मुस्लिम समुदाय का धार्मिक स्थल है जहां पर नमाज के वक्त माइक बजने से दिक्कत पैदा होती है. इस बात पर दोनों समुदायों में तनाव बढ रहा था. इसके बाद बीजेपी एमपी सर्वेश सिंह और सपा विधायक अनीस रहमान की प्रजेंस में दोनों समुदायों को समझा कर माइक उतरवा लिया गया. लेकिन इसके बाद बीजेपी ने महापंचायत बुला ली जिससे तनाव बढ़ा. दरअसल हिंदु जागरण मंच नाम के संगठन ने सर्वेश सिंह और सपा विधायक अनीस रहमान के बीच हुआ समझौता मानने से इनकार कर दिया और सिंह का पुतला भी जलाया.

पुलिस ने कहा बीजेपी जिम्मेदार
राज्य पुलिस ने इस पूरे बवाल के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. बीजेपी समर्थकों ने माइक वाले मामले को इतना बढाकर दोनों समुदायों के बीच तनाव बढा दिया है. इसके साथ ही एसएसपी ने बताया कि पुलिस यह सब ठाकुरद्वारा विधानसभा उपचुनाव जीतने के लिए कर रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में 62 लोगों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि एसएसपी धर्मवीर सिन्हा के मुताबिक बीजेपी समर्थकों ने रेल ट्रेक पर बैठकर रेल यातायात प्रभावित किया. इसके साथ ही पुलिस बल पर पथराव किया जिससे डीएम की आंख में चोट आ गई. इस मामले में सरधना के विधायक संगीत सोम, अमरोहा के सांसद कुंवर सिंह तंवर, संभल के सांसद सत्यपाल सैनी और रामपुर के सांसद नेपाल सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है. क्या कहा बीजेपी एमएलए संगीत सोम नेइस बारे में बीजेपी विधायक संगीत सोम का कहना है कि राज्य सरकार जानबूझ कर दोनों समुदायों में तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है. सरकार इन हथकंडो से लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से हटाना चाहती है.

Posted By: Prabha Punj Mishra