पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अभिषेक बनर्जी ने उन्हें टीएमसी की सदस्यता दिलाई।

नई दिल्ली (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो शनिवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इस संबंध में पार्टी ने एक ट्वीट में कहा, "आज राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हुए।" गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं। वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे।

Former Union Minister and ex-BJP MP Babul Supriyo formally joins Trinamool Congress (TMC). Supriyo had quit BJP following the recent Union Cabinet reshuffle. pic.twitter.com/Uc5uOU2Izx

— ANI (@ANI) September 18, 2021


बाबुल सुप्रियो ने कहा था कि वह अब सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहेंगे
हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए,आसनसोल से दो बार के सांसद 50 वर्षीय सुप्रियो ने कहा था कि वह एक सांसद के रूप में अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करना जारी रखेंगे, लेकिन राजनीति से हट जाएंगे और राष्ट्रीय राजधानी में अपना आधिकारिक निवास छोड़ देंगे।पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो राजनीति में आने से पहले जाने-माने प्‍लेबैक सिंगर थे।

Posted By: Shweta Mishra