As counting began in Gujarat Narendra Modi was at home having begun his day early as usual with a yoga session and surfing news website on the Internet.


गुजरात और हिमाचल प्रदेश के रूझानों में कमल खिलना शुरू हो गया है. जहां एक तरफ गुजरात में नरेंद्र मोदी हैट्रिक मारते दिख रहे हैं वहीं हिमाचल प्रदेश में भी धूमल अपनी कुर्सी बचाते हुए दिख रहे हैं. सुबह 1 घंटे को जो रूझान सामने आए हैं उसमें बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी तक 90 सीटों पर गुजरात में रूझान आए हैं जिनमें 60 सीटों पर बीजेपी, 29 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर केशुभाई की गुजरात परिवर्तन पार्टी आगे चल रही है. गुजरात और हिमाचल में गिनती शुरू


हिमाचल में बीजेपी दाल गलेगी

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी तेजी से दौड़ती दिख रही है. वहां चीफ मिनिस्टर प्रेम कुमार धूमल ने जो प्रेशर कूकर बांटे थे उससे बीजेपी की दाग गलती दिख रही है. अभी तक स्टेट की 20 सीटों पर रूझान आए हैं उनमें से 15 सीटों पर बीजेपी आगे है जबकि कांग्रेस 4 और 1 सीट पर अन्य आगे हैं. जगदम्िबका पाल ने माना कांग्रेस मुश्िकल में


कांग्रेस ने गुजरात में लगभग मान लिया है कि उसकी हार होने वाली है. इसीलिए तो उनकी ही पार्टी के नेता जगदम्िबका पाल ने रूझान आने से पहले ही बोल दिया कि कांग्रेस को चुनावों से पहले ही अपने सीएम कैंडीडेट तय कर देना चाहिए. कांग्रेस में चुनावों से पहले कनफ्यूजन की सिचुएशन रहती है. जिस वजह से पार्टी को नुकसान होता है.

Posted By: Garima Shukla