-केंद्रीय मंत्री बोले, टूरिज्म के क्षेत्र में काशी बनेगी मिशाल, गणेश मंडपम में मनाया गया नवसंवत्सर उत्सव

VARANASI

इतिहास के पन्नों पर काशी का अपना महत्व है। उसकी पौराणिकता और ऐतिहासिकता में बिल्कुल बदलाव नहीं किया जाएगा। विकास तो होगा और टूरिज्म के क्षेत्र में काशी मिशाल भी बनेगी, मगर अपनी उसी पौराणिक पहचान के साथ। यह बातें केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने नाटी इमली स्थित गणेश मण्डपम में कहीं। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को नवसंवत्सर उत्सव मनाना चाहिए। यह हमारे लिए गर्व की बात है। शनिवार को गणेश मण्डपम में बीजेपी के कार्य समिति सदस्य डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु की ओर से नवसंवत्सर उत्सव का आयोजन किया गया।

नवसंवत्सर महोत्सव का शुभारंभ डमरूवादन और शंखनाद के साथ किया गया। समारोह के चीफ गेस्ट केंद्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। क्योंकि बदलते समय के साथ हमारी जेनरेशन एक जनवरी को ही नया साल मनाती है। जबकि भारतीयों का नवसंवत्सर चैत मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को होता है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा की नगरी बनारस पीएम का संसदीय क्षेत्र है। उन्होंने पीएम की अनेक योजनाओं के बारे में भी बताया। विशिष्ट अतिथि सीनियर जर्नलिस्ट हेमंत शर्मा ने कहा कि हमारी पहचान नवसंवत्सर है। हम विदेशी संस्कृति में अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। मनीषी परिषद काशी के डॉ। पीसी शर्मा और सुधांशु शर्मा ने चीफ गेस्ट को काशी की परम्परा को समेटे एक मोमेंटो भेंट किया। समारोह के आयोजक डॉ। दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि काशी को संवारने के लिए पीएम की अनेक योजनाएं हैं, जो धीरे-धीरे क्रियान्वयन हो रही हैं। सभी योजनाओं के हकीकत में उतरने के बाद काशी की दशा में काफी सुधार होगा। इस मौके पर संगीत समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अशोक पांडेय ने अपने तबले की थाप से सीताराम-सीताराम कर वहां मौजूद सभी लोगों को भरत-मिलाप की याद करा दी। अध्यक्षता एमएलसी लक्ष्मण आचार्य ने की। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह, कामेश्वर उपाध्याय, अशोक राय, त्रिदेव मंदिर की ओर से गोविंद केजरीवाल, अनूप सर्राफ, सीए संघ की ओर से अध्यक्ष सुरेंद्र द्विवेदी, जमुना शुक्ला समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता व काशी के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर गाजीपुर में एक मीटिंग में होने की वजह से कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सके।

Posted By: Inextlive