बीजेपी के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र और हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में गोमांस पर कानूनन प्रतिबंध तो लगा दिए गए हैं. लेकिन एक राज्‍य ऐसा है जो गोमांस पर रोक लगाने से इंकार कर रहा है. गोवा के सीएम ने कह दिया कि वह अपने राज्‍य में गोमांस पर किसी तरह की रोक नहीं लगाएंगे.

गोमांस भोजन का है अहम हिस्सा
महाराष्ट्र और हरियाणा में गोमांस पर बैन लगाए जाने के बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या अन्य सत्तारुढ़ राज्यों में भी वह गोमांस पर रोक लगाएगी, लेकिन गोवा में ऐसा नहीं होने जा रहा है. गोवा सरकार ने निर्णय किया है कि राज्य में किसी भी रूप में गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय को मद्देनजर रखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है, क्योंकि यह समुदाय के भोजन का आवश्यक हिस्सा है.


मुस्लिमों के खिलाफ नहीं जाएगी सरकार
राज्य के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत परेस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा कि पार्टी काफी वर्षों बाद राज्य में मुस्लिमों और ईसाइयों का भरोसा जीत पाई है, लिहाजा वह ऐसा नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि गोवा में 39-40 फीसदी अल्पयसंख्यक रहते हैं. यह उनके खानपान की आदतों का हिस्सा है. हम इसे कैसे और क्यों प्रतिबंधित कर सकते हैं. विशेषकर अल्पपसंख्यक अपने भोजन में बीफ खाते हैं.


RSS से जुड़े हैं पारेस्कर
परेस्कर के इस बयान को केंद्र के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए एक आंतरिक झटके के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि महाराष्ट्र और हरियाणा में उसकी सरकारों ने गोमांस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन राज्यों में भाजपा सत्ता में है, वहां गोमांस पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी पारेस्कर ने कहा कि वह गौ हत्या को लेकर हिंदू समुदाय के एक बड़े तबके की भावनाओं को भी समझते हैं.
Hindi News from India News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari