-भाजपा महानगर अध्यक्ष की पटकथा में रात भर जागे दिग्गज, समर्थकों को तलब किया

-प्रदेश इकाई को भेजे गए तीन नाम, दो नाम लक्ष्मीकांत की पसंद, सतीश गर्ग रेस में आगे

Meerut : महानगर अध्यक्ष की ताजपोशी में भाजपा हांफ गई। शक्ति प्रदर्शन की प्रतीक बन गई इस ताजपोशी में दिनभर कई नाटकीय क्षण आए। पार्टी को आगामी विधानसभा चुनावों का वास्ता देकर एकता का पाठ पढ़ाया गया। हालांकि इससे चुनाव की नौबत नहीं आई, किंतु प्रदेश नेतृत्व को तीन नाम भेज दिए गए। चुनावों पर खामोशी के साथ नजर रखने वाले प्रदेश अध्यक्ष डॉ। लक्ष्मीकांत ने दूर से ही अपना समीकरण साध लिया। पैनल में भेजे गए तीन नामों में से दो उनके खेमे के हैं। कई बड़े दावेदारों को प्रस्ताव तक नहीं मिले।

त्रिकोणीय मुकाबला

रविवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष चुनाव को लेकर जबरदस्त घमासान रही। मुकुंदी देवी धर्मशाला में बैठने से पहले जैन धर्मशाला में कई दौर की गोपनीय वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि अध्यक्ष की रेस में खुद को आगे मान रहे करुणेश नंदन गर्ग बाद में अकेले पड़ने लगे। इसी बीच उन्होंने सतीश गर्ग के समर्थन में अपनी दावेदारी को पीछे खींचने का संकेत दिया। उनके समर्थन में छह वोट, जबकि संगठन के पास 13 वोटों की ताकत थी। हालांकि बाद में करुणेश ने फिर से लड़ने की मंशा जता दी। चौथे प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा ने भी नामांकन किया, उनके एक प्रस्तावक ने आपत्ति लगा दी। अंत में पार्टी ने चुनाव न करवाकर सुरेश जैन ऋतुराज, सतीश गर्ग एवं करुणेशनंदन गर्ग का नाम प्रदेश इकाई को भेजकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया।

Posted By: Inextlive