-भाजपा विधानमंडल के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने जारी की व्हिप

- बीजेपी विधायक भीमलाल आर्य के रेसकोर्स स्थित आवास पर चस्पा किया व्हिप

- विधायक आर्य के परिजनों ने व्हिप की कॉपी नहीं ली, जताया आक्रोश

-सोमवार को स्पीकर, सीएस, डीजीपी, डीएम व मीडिया के जरिए भेजी जाएगी दोबार व्हिप

>DEHRADUN: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मंगलवार क्0 मई को उत्तराखंड विस में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर भाजपा ने अपने विधायकों को व्हिप जारी कर दी। विधायक भीमलाल आर्य के आवास पर व्हिप की प्रति चस्पा की गई। लेकिन विधायक आर्य से यह भी अपील की है कि वे सोमवार क्0 बजे तक गलतियों को स्वीकार करते हुए भाजपा की नीतियों पर पुन: विश्वास व्यक्त करें। न करने पर व्हिप उल्लंघन मामले में स्पीकर के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने की चेतावनी भी दी है।

मुख्य सचेतक पहुंचे आयर् के घर

आगामी क्0 मई को राज्य विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति शुरू कर दी है। रविवार को विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने कहा कि सभी विधायकों को व्हिप जारी कर दी है। दोपहर में वे खुद रेस कोर्स विधायक हॉस्टल पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक भीमलाल आर्य के आवास पर उनके परिजनों को जारी व्हिप की कॉपी देने की कोशिश की, लेकिन उनके परिजनों से लेने से इंकार कर दिया। कुछ देर बात तो विधायक के परिजनों ने जोर-शोर से विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद मुख्य सचेतक मदन कौशिक विधायक हॉस्टल के व्यवस्थाधिकारी कार्यालय में गए। संडे होने के कारण वे नहीं मिले तो उन्होंने सुपरवाइजर को कॉपी सौंपते हुए विधायक तक पहुंचाने के लिए कहा। जारी व्हिप में पार्टी ने सभी पार्टी विधायकों को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने व निवर्तमान हरीश रावत के बहुमत के प्रस्ताव के विरोध में मतदान करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पार्टी की ओर से रविवार देर शाम हुई विधायक दल की बैठक के दौरान सभी विधायकों को व्हिप की सूचना दी गई।

Posted By: Inextlive