मणिपुर में विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत का ऐलान किया है। यहां अगामी 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है।


इंफाल (मणिपुर)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि भाजपा सभी पांच सीटों से आगामी उपचुनाव जीतेगी। हम सभी पांच सीटों पर जीत भी हासिल करेंगे। इससे पहले सोमवार को लिलोंग चिनखम माखा में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पूर्व विधायक अब्दुल नासिर के समर्थन में लिलोंग एसी के तहत लिलॉन्ग चिनखम माखा में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लिया। यहां अगामी 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न विकास मुद्दों पर लिलोंग में ओइनम सॉम्बुंग के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई
बता दें कि राज्य में संबंधित सभी सीटों पर सात नवंबर को उपुचनाव आयोजित होंगे। भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार तीन चरणों में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ ही मणिपुर की इन सीटों के उपचुनाव की मतगणना भी 10 नवंबर को होगी। यहां चुनाव को लेकर तैयारियां काफी तेजी से हो रही हैं। राज्य में प्रस्तावित उपचुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं विधानसभा की ये पांच सीटें थौबल, चुराचंदपुर, कांगपोकपी और इम्फाल पश्चिम जिले से हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईवीएम के इस्तेमाल के साथ-साथ यहां वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल भी किया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra