JAMSHEDPUR: नेशनल हाईवे (एनएच)-फ्फ् पर पारडीह चौक से लेकर बालीगुमा तक रोड के दोनों ओर भारी वाहनों के पड़ाव के विरोध में बीजेपी मानगो मंडल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीसी ऑफिस के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें एक मेमोरेंडम सौंपा गया। इसका नेतृत्व बीजेपी लीडर विकास सिंह ने किया। मेमोरेंडम में बताया गया कि मानगो नोटिफाइड एरिया कमेटी (एमएनएसी) के अंतर्गत आने वाली एनएच-फ्फ् के दाएं व बाएं दोनों ही ओर क्षेत्र की आधी आबादी निवास करती है। एनएच-फ्फ् पर पारडीह चौक से लेकर बालीगुमा तक हाईवे के दोनों ओर भारी वाहनों की अवैध रूप से पार्किग की जाती है। इतना ही नहीं नो-इंट्री के वक्त सभी भारी वाहन एनएच-फ्फ् से डिमना चौक पर आकर खड़े हो जाते हैं। इस कारण रोजाना डिमना चौक से लेकर मानगो पुल तक जाम की स्थित उत्पन्न हो जाती है। इससे दुर्घटना होने का अक्सर खतरा बना रहता है।

रूल्स को ठेंगा

आगे बताया गया कि सड़कों पर नो-इंट्री के वक्त भारी वाहनों के प्रवेश से कई लोगों की दुर्घटना में जान तक जा चुकी है। इतना ही नहीं सड़कों पर कई जगह बड़े-बड़े गढ्डे भी बन गए हैं। इस वजह से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अंत में कहा गया कि मानगो व डिमना क्षेत्र के लोगों की भारी वाहन के चलते दुर्घटना में जान जाने के बाद भी अगर प्रशासन नहीं चेत रहा है, तो फिर बीजेपी कार्यकर्ता डीसी ऑफिस के सामने उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश साव, कन्हैया ओझा, संजय सिंह, आकाश साह, सुशील शर्मा, विरेन महतो, राम कुमार, अशोक कुमार, दुर्गा दत्ता, संतोष सिंह चौहान, सतेंद्र नारायण सिंह, प्यारे लाल साहू आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive