देश में आज अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जम्मू में भाजयुमो ने 'तिरंगा रैली' निकालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 70 साल के संघर्ष को खत्म कर दिया है।


जम्मू (एएनआई)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गुरुवार को अनुच्छेद 370 और 35 ए के निरस्त होने की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जम्मू में तिरंगा रैली निकाली। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जम्मू-कश्मीर के भाजयुमो अध्यक्ष अरुण प्रभात ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद क्षेत्र के लोगों को समान अधिकार मिल रहा है और विकास हो रहा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह से जम्मू-कश्मीर में विकास होगा। योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है। अरुण प्रभात ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 70 साल के संघर्ष को खत्म कर दिया है।आज के दिन देशद्रोही अपने घरों पर बैठे हैं
इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 को हटा दिया और देश विरोधी काम करने वाले लोगों की राजनीति को खत्म कर दिया है। आज देशद्रोही अपने घरों पर बैठे हैं। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) वही पार्टी है जो तिरंगा के खिलाफ बात करती थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने धारा 370 को हटा दिया और उनकी राजनीति को समाप्त कर दिया, जो देश विरोधी काम करती थी। इसलिए वे आज काला दिवस मना रहे हैं। रैली में शामिल स्थानीय निवासी प्रीति चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को खत्म करने से महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार वापस मिल गएप्रीति चौधरी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अब जो बदलाव आया है, उसकी तस्वीर की हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी। हमने कभी नहीं सोचा था कि जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर होगा। अनुच्छेद 370 और 35ए के खत्म होने से महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार वापस मिल गए। अब वे शादी के बाद यहां रह सकते हैं, उनका घर हो सकता है और जम्मू-कश्मीर में नौकरी भी कर सकते हैं। विकास हो रहा है, लोगों को रोजगार मिल रहा है। केंद्र ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

Posted By: Shweta Mishra