काले धन को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे योग गुरू बाबा रामदेव के मुह पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी.


यह घटना कांफ्रेंस खत्म  होने के तुरंत बाद हुई। इसके बाद बाबा के फॉलोअर्स ने उस शख्स को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी। यहां तक कि वह पुलिस के सामने भी उसे मारते रहे। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। स्याही फेंकने वाले युवक ने संसद मार्ग थाने में पुलिस को अपना नाम कामरान सिद्दिकी बताया है। उसने बताया कि वह ओखला का रहने वाला है और रियल कॉज नाम का एक एनजीओ चलाता है। सोर्सेज के मुताबिक वह सुरक्षाकर्मी के रूप में कांस्टीट्यूशन क्लब में हो रही बाबा की प्रेस कांफ्रेंस में आया था। यह पता नहीं चल सका कि वह बाबा से किस बात को लेकर नाराज था जो उसने इस तरह की हरकत की. 


बाबा के समर्थकों का कहना है कि उसके हाथ में वायरलेस सेट और एसिड की बोतल भी मिली है। इस इंसीडेंट को लेकर बाबा रामदेव का कहना है कि उन पर ऐसी घटनाओं का असर नहीं होता और वह ब्लैक मनी को लेकर अपना मूवमेंट जारी रखेंगे।

इस बीच तमाम पॉलिटिकल लीडर्स ने इस घटना को क्रिटिसाइज किया है। सभी का कहना है कि डेमोक्रेसी में हर एक को अपनी बात कहने का राइट है और उसको दबाने के लिए ऐसे तरीकों का इस्ते्माल गलत है।

Posted By: Inextlive