हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर बॉलीवुड में रिलीज होते ही धडा़धड़ कमाई करती जा रही है। ब्लैक पैंथर और अय्यारी दोनों एक ही दिन रिलीज हुईं लेक‍िन ब्लैक पैंथर अय्यारी को बॉक्स ऑफिस पर काफी करारी टक्कर दे रही है। ये फिल्म सिर्फ अय्यारी को ही नहीं बल्कि पैडमैन और पद्मावत को भी कडा़ मुकाबला दे रही है। जानें भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक कितना कलेक्शन कर चुकी है ये हॉलीवुड फिल्म...

ब्लैक पैंथर की कमाई अमेरिका में
हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर ने रिलीज के बाद से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म नें अमेरिका में रिलीज के पहले हफ्ते में ही लगभग 17 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं ब्लैक पैंथर इस शुक्रवार को भारत में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं मेंरिलीज हुई थी। ये फिल्म मार्वल स्टूडियोज की फिल्म है। ल्युपिटा न्योंगो, माइकल जॉर्डन, दनई गुरिरा, लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेटट, फोरेस्ट व्हिटाकर और मार्टिन फ्रीमैन फिल्म में मुख्य कलाकार हैं।

अय्यारी को दी कडी़ टक्कर
भारत में हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर और मनोज बाजपेई व सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी एक साथ रिलीज हुई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ब्लैक पैंथर ने पहले ही दिन भारतीय सिनेमा पर रंग जमाना शुरू कर दिया था। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई लगभग 7 करोड़ रुपये रही जबकि अय्यारी ने पहले दिन सिर्फ 3.36 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज के बाद से ही फिल्म ने केवल अय्यारी को ही नहीं बल्की पद्मावत और पैडमैन की ऑडियन्स पर भी निशाना साधा है।
बॉक्स ऑफिस पर जब टकराएंगी ये तीन फिल्में, किसकी खुलेगी किस्मत किसकी डूबेगी नाव

#Aiyaary has a DULL Day 1... Opening day biz is lower than Sidharth Malhotra’s last two films: #AGentleman [₹ 4.04 cr/twitter.com/hashtag/Ittefaq?src=hash&ref_src=twsrc% 5Etfw">#Ittefaq [₹ 4.05 crng/night shows were slightly better... Sat and Sun biz is extremely crucial... Fri ₹ 3.36 cr. India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 17 February 2018पद्मावत और पैडमैन भी नहीं मान रहीं हार
पैडमैन फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को लगभग 2.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं फिल्म पद्मावत ने चौथे शुक्रवार को  बस 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। खास बात तो यह है कि पद्मावत अभी भी हार मानने को तैयार नहीं हैं। फिल्म पद्मावत ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 269.50 करोड़ की कमाई कर डाली है। पद्मावत ने ये कमाई हिंदी, तमिल और तेलगु भाषाओं में की है। पैडमैन ने भी दो हफ्ते में लगभग इंडिया में ही 64.97 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
पूरी हुई 'गोल्ड' की शूटिंग, अब इस फिल्म की तैयारी में अक्षय कुमार

#Padmaavat is in no mood to slow down, despite multiple films [new as well as holdover titlestting into the market share... [Week 4 1.75 cr. Total: ₹ 269.50 cr. India biz... Note: Hindi + Tamil + Telugu.

— taran adarsh (@taran_adarsh) 17 February 2018 Posted By: Vandana Sharma