सेंसर बोर्ड ने बॉलीवुड डायरेक्‍टर दिनकर राव की फिल्‍म ब्‍लैक विडो को 26 कट्स के साथ रिलीज करने की अनुमति दे दी है. यह फिल्‍म मुंबई की एक वेश्‍या की कहानी पर बनी हुई है.

26 कट के साथ आएगी ब्लेक विडो
बॉलीवुड डायरेक्टर दिनकर राव की फिल्म 'ब्लेक विडो' को आखिरकार भारत में रिलीज करने की अनुमति मिल गई है. यह फिल्म पिछले दो सालों से सेंसर बोर्ड के चक्कर काट रही थी लेकिन किसी भी तरह फिल्म की सामान्य रिलीज का रास्ता नहीं खुला. दिनकर राव ने सेंसर बोर्ड के साथ चली अपनी लंबी लड़ाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब पहली बार सेंसर बोर्ड की पुनरीक्षण कमेटी ने फिल्म को देखा तो उन्हें फिल्म में कोई समस्या नहीं दिखाई पड़ी. लेकिन इसके बाद जब अपर आयुक्त ने फिल्म को देखा तो फिल्म को रिलीज करने पर बैन लगा दिया.

@TopNewsReviews BLACK WIDOW a land bleeds.Censored.Releasing Soon Guys!!! a long struggle# http://t.co/jLlYkZlczg pic.twitter.com/o6js5K7XUv

— Dinkar Rao (@dinkar_rao) March 28, 2015


ट्रिब्युनल पर गया मामला

डायरेक्टर दिनकर राव कहते हैं कि अपर आयुक्त द्वारा फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति उठाए जाने के बाद पह यह मामला लेकर ट्रिब्युनल के पास गए. फिल्म को भारत में रिलीज होने की पूरी प्रक्रिया में 26 कट से होकर गुजरना पड़ा है. इसके बाद यह फिल्म 20 मिनट छोटी हो गई है. उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि फिल्म को भारत में रिलीज किया जाना काफी कठिन है. इन कट्स के साथ इस फिल्म को मई में रिलीज किया जा सकता है.

क्या है फिल्म की कहानी

अगर फिल्म की कहानी की ओर देखा जाए तो यह फिल्म एक वेश्या और उसके क्लाइंट्स पर आधारित हैं. इस वेश्या के क्लाइंट्स में बिजनेसमैन, मर्डरर, टैक्सी ड्राइवर और सोशलिस्ट शामिल है. इस फिल्म में शिवानी ग्रोवर, संजय जैन, कुशाल पंजाबी और रोहित राज जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

 

Hindi News from Entertainment News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra