ब्लैंकबेरी Q10 फाइनली इंडिया में लांच हो गया है. इंडिया में इस फोन की प्राइस Rs 44990 के प्राइस रखी गई है. अभी तक तो ये फोन ऑनलाइन रिटेलर्स के पास ही था पर फ्राइडे से इस फोन की को शॉप्स से भी खरीदा जा सकेगा. 20 शहरों में गलभग 1000 दुकानों में ये फोन एवलेबल होगा जहां से आप इसे खरीद सकेंगे.


कंपनी ने 30 जनवरी को ब्लैकबेरी Z10 के साथ ही इस फोन की लांच का अनाउंसमेंट कर दिया था. ब्लैकबेरी Q10 की प्रोपर लांच से कुछ हफ्ते पहले ही इस फोन की ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट हो गई थी. एक पोर्टल पर इस फोन को प्रीऑर्डर्स के लिए लिस्ट किया जा चुका था. फाइनली ये फोन लांच हो चुका है और कल से मार्केट में अवेलेबल हो जाएगा. इस फोन में आपको मिलेगा QWERTY कीपैड के साथ टच स्क्रीन का एक्सपीरियंस. Z10 की तरह इस फोन में भी ब्लैकबेरी 10 OS है.720x720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ इस फोन में आपको मिलेगा 3.1 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले यानि बेहतर पिक्चर क्वालिटी.  इसके अलावा क्वेर्टी कीपैड, टचस्क्रीन और मल्टीटच से आपको मिलेगा एंहांस्ड मोबाइल एक्सपीरियंस.


1.5 गीगाहर्टज क्वैलकोम MSM8960 डुअल कोर के साथ मिलेगी 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी. इस फोन के 8 मेगापिक्सल कैमरा से आप शूट कर सकेंगे 1080 p के वीडयोज. कैमरे के साथ इस फोन में LED फ्लैश भी है. इसके अलावा फोन में मिलेगा मल्टीलैंगवेज सपोर्ट, इंप्रूव्ड पिक्चर एडिटर. जो लोग इस ब्लैकबेरी Z10 को सिर्फ इसलिए नहीं ले पाए थे तो उनके लिए Q10 अच्छा ऑफशन है. इसके अलावा इस फोन में और भी बहुत सारे फीचर्स हैं जो लोगों को अट्रैक्ट करेंगे.

BlackBerry Q10 के डीटेल्ड फीचर्स जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.Let's have a quick look on BlackBerry Q10 key specifications

    3.1-inch super AMOLED touchscreen    1.5 GHz dual-core     QualcommSnapdragon S4 Plus    2GB RAM    16GB internal storage    8-megapixel rear camera    2-megapixel front-facing camera    Wi-Fi,Bluetooth, 4G and NFC    2100mAh battery Posted By: Surabhi Yadav