Blackberry ने अपने नए smartphones Blackberry Z10 और Q10 न्यू यार्क सिटी में ऑफिशियली लांच कर दिए हैं. इन प्रोडक्ट्स की ऑफिशियल लांच के अलावा कंपनी ने और कई बड़े अनाउंसमेंट किए.

एक अनाउंसट ये था कि कंपनी अब ऑफिशयली RIM से BBRY हो चुकी है और जल्द ही वो अपने टिकर सिम्बल को भी RIMM से BBRY में चेंज कर देगी. इसी के साथ कंपनी ने नई टैगलाइन "One brand, one promise " भी इंट्रोड्यूज की है. आने वाले वीकएण्ड में कंपनी पहले सुपर बॉउल एड में अपने नए नाम को शोकेस करेगी.

ब्लैकबेरी 10 के ऑपरेटिंग सिस्टम में काफी सारे चेंजेस किए गए हैं. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम BlackBerry Hub को फोकस करता है जो कि एक युनिवर्सल इनबॉक्स है जिसमें आपके ईमेल्स, टेक्स्ट मेसेजेस और नोटिफिकेशंस होते हैं. हब में कैलेंडर इंफार्मेशन भी होती है. ये कैलेंडर काफी स्मार्ट है और सभी तरह की एंट्रीज को स्टोर कर सकता है. ये इतना स्मार्ट कैलेंडर है कि ये उन सभी गेस्ट्स की कांटेक्ट इंफार्मेशन को निकाल सकता है जिन्हें किसी डेट के अगेंस्ट मीटिंग के लिए सेव किया गया हो.

इसका Camera App काफी डिफरेंट है. इसका यूनीक Time Shift फीचर यूजर्स को अलाओ करता है कि यूजर्स स्क्रॉल करके फोटो के पर्टिकुलर पार्ट को एडजस्ट कर सके. सपोज यूजर ने किसी फ्रेंड की स्माइलिंग फोटो क्लिक की है और वो उसके एक्सप्रेशन को चेंज करना चाहते हैं तो यूजर्स सिंपली उसकी फोटो को टैप करके सिलेक्ट कर सकते हैं. टैप करते ही एक सर्कल अपियर होगा जिसके बीचों बीच फेस आ जाएगा.  लेफ्ट और राइट रोटेट कर के यूजर्स फेस के एक्स्प्रेशन को चेंज कर सकते है.
इसके अलावा Story Maker इसका एक और फीचर है जिसकी हेल्प से यूजर्स कई फोटोज, वीडियोज और ट्यून्स को एक साथ स्टिच करके स्टोरी बनाकर अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकते है.
ब्लैकबेरी के Virtual Keyboard को काफी अपग्रेड किया गया है. वर्डस कीबोर्ड की कीज के ऊपर अपियर होते हैं और स्वाइप करते ही उस की के ऊपर डिस्प्ले होने वाले वर्डस ऑटोमैटिकली इनपुट हो जाते हैं.
BlackBerry Balance नए ब्लैकबेरी का ऐसा फीचर है जिसकी हेल्प से सेम डिवाइस से पर्सनल और वर्क फंक्शंस को ऑपरेट कर सकते हैं. इस फोन का ये फीचर बहु ही सिंपल वे में पर्सनल और प्रोफेशनल चीजों को सेपरेट करके डिवाइस में से किसी भी तरह के डाटा लॉस को बचाता है. ये फीचर पर्सनल और ऑफिशियल काम के डिफरेंट वर्कप्लेस क्रिएट करके दोनों तरफ के डाटा को पॉस्वर्डस की हेल्प से सेफ और सिक्योर रखता है. दोनों वर्कप्लेसेस के बीच में स्विचिंग भी काफी सिंपल है और यूजर्स दोनों वर्कस्पेसेस के कांटेक्ट्स को एक साथ एक ही स्क्रीन पर बगैर किसी डाटा लॉस के देख सकते हैं. 
इसके अलावा ब्लैकबेरी की प्राइवेट मेसेजिंग सर्विस ने Video Chatting को भी ऐड कर दिया है.
ब्लैकबेरी 10 के अंडर अभी दो स्मार्टफोन्स इंट्रोड्यूज किए गए हैं. Z10 और Q10. Z10 पूरी तरह से टच हैंडसेट है जो कि काफी हद तक iPhone 5 की तरह लगता है और Q10 का ट्रेडिशनल ब्लैकबेरी लुक है जिसमें फिजिकल कीबोर्ड है.
अभी फिलहाल ये दोनों हैंडसेट्स मार्केट में अवेलेबल नही हैं और कोई इग्जैक्ट प्राइस भी डिस्क्लोज नहीं किया गया है.   

प्रेस कांफफ्रेंस में कंपनी ने ये भी अनाउंस किया कि इस फोन में ऑलरेडी 70,000 से ज्यादा एप्स हैं. इनमें से कुछ बड़े नाम हैं फेसबुक, फोरस्क्यैर, ट्विटर, लिंकडिन. इन ऐप्स के अलावा और भी बहुत सारे ऐप्स स्टोर में हैं.  स्काइप भी कमिट कर चुका है कि वो इस फोन पर एक्सेसिबल होने के लिए प्लेटफार्म क्रिएट करेगा.

Posted By: Surabhi Yadav