इंडियन ब्लैकबेरी कम्युनिटी बीबीइन BBin की रिपोर्ट के अकार्डिंग ब्लैकबेरी इस बार होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अपने लॉ कॉस्ट यानि बजट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की सोच रही है. इसका नाम होगा ब्लैकबेरी जेड3.


रिपोर्ट के अकार्डिंग जेड3 का प्राइस Rs. 10,000 से Rs.13,000 के बीच हो सकता है. इस स्मार्टफोन में मिलेगी 540x960 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन वाली 5इंच की स्क्रीन, 5 मेगापिक्सल कैमरा और 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर. इसके अलावा इस फोन में मिलेगी 8 जीबी मेमोरी 1जीबी रैम. इसकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कुछ इंफॉर्मेशन N4BB.com से भी लीक हुई है जिसके अकार्डिंग इसमें 1.1 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3x डिजिटल जूम तक हो सकता है. जेड3 ब्लैकबरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ये कम प्राइस में ब्लैकबरी का पहला फुल टचस्क्रीन फोन होगा.कम प्राइस होने के बावाजूद जरूरी नहीं है कि ये ज्यादा लोगों को अट्रैक्ट कर पाए क्योंकि इस प्राइस रेंज में मिल रहे है दूसरी कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स में इससे ज्यादा फीचर्स मिल रहे हैं. क्वैड-कोर प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल कैमरा वाले एंड्रोइड स्मार्टफोन्स से इसे काफी टफ कॉम्पिटिशन मिल सकता है.

Posted By: Surabhi Yadav