Patna: वह हार्डिंग पार्क के पास एक झोपड़ी में रहता है. साधु के वेश में होने के कारण लोगों को उसपर कभी शक नहीं होता था. लेकिन वह सरगना हैं चोरों के एक बड़े गिरोह का. उसके गिरोह में बच्चे से लेकर शातिर चोर तक शामिल हैं.


खोज में लगी थी पुलिसकाफी दिनों से पुलिस कुछ मोबाइल की हुई चोरी की खोज में लगी थी। पुलिस के सोर्सेज ने खबर दी कि चकारम में एक ब्लैकबेरी मोबाइल बेचा जा रहा है। पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दिनेश पाठक को गिरफ्तार कर लिया। वह साधु की वेश में था। उसके पास से सात मोबाइल जब्त किये गये गये।चीना कोठी से हुई थी चोरीपिछले 12 जून को चीना कोठी इलाके से चार मोबाइल की चोरी हुई थी। इस संबंध में कांड संख्या 88/12 दर्ज किया गया था। ब्लैकबेरी की चोरी भी यहीं से हुई थी। दिनेश पाठक, पिता योगेन्द्र पाठक जमालपुर थाना मखदुमपुर जहानाबाद का रहने वाला है। वह वर्ष 2008 में चोरी के मामले में जेल गया था। इसके अलावा वह आम्र्स एक्ट में भी जेल की हवा खा चुका है। बच्चों से भी करवाता है चोरी
दिनेश पाठक ने एक गैंग खड़ा कर रखा है। पुलिस की मानें तो वह कई बच्चों को लालच देकर उनसे चोरी करवाता है। घरों, दुकानों सहित ट्रेनों में भी वह इनसे चोरी का धंधा करवाता है। पुलिस को इसकी भनक लग चुकी थी। बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस उसकी गिरफ्तारी को बड़ी उपलब्धि मान रही है। पुलिस की मानें तो उससे पूछताछ के बाद कई चोरियों की गुत्थी सुलझ सकती है।

Posted By: Inextlive