ब्लैकबेरी 6 जून को QWERTYस्मार्टफोन Q10 इंडिया में लांच करने वाला है. कुछ हफ्तों पहले ब्लैकबेरी Q10 की ऑनलाइन बुकिंग स्टार्ट हो गई थी. एक पोर्टल पर इस फोन के प्रीऑर्डर्स के लिए लिस्ट किया जा चुका था. इस फोन को लेने में इंट्रेसटेड लोग 1000 रुपए खर्च करके इस फोन को बुक करवा सकते हैं.


अभी तक इस फोन के प्राइस के बारे में कुछ भी कहा नहीं गया है. भले ही ब्लैकबेरी ने टच स्क्रीन मार्केट में अपनी पकड़ देर से बनाई हो पर अब वो अपनी ठीक-ठाक पोजिशन बना चुका है.


जिस तरह कुछ टाइम पहले ई.एम.आई के ऑपशन से सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन की अफोर्डेबिलिटी और सेल को बढ़ाने की स्ट्रेजी बनाई है, जिससे उन्हें फायदा भी हुआ, ठीक उसी तरह उसके कांम्पटीशन में ब्लैकबेरी ने अपने भी एक्सपेंसिव फोन्स के साथ भी ऐसा ही किया है. सारी मोबाइल कंपनीज अपने मार्केट को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाले फोन मार्केट में टाइम मू टाइम लांच कर रही हैं. कंपनीज का ध्यान इस बात पर भी रहता है कि मोबाइल का प्राइस भी फीचर्स के हिसाब से रीजनेबल हो और अब तो कंपनी ऐसी स्ट्रैटेजी भी बना रही है कि जिस से लोग महंगे से महेंगे फोन को आसानी से खरीद भी सकें.Intelligent combination of touch screen and QWERTY keypadचलिए अब बात करते हैं ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन Q10 की. जहां इससे पहले लांच हुआ Z10 फुली टच स्क्रीन था वहीं इस फोन में टच स्क्रीन और क्वेर्टी कीबोर्ड को खूबसूरती से कंबाइन किया गया है.

No need to flick icons, applications will just pop on sreenइस फोन में किसी भी एप्लिकेशन को ढ़ूंढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कहने का मतलब है कि एप्लिकेशन के इनिशियल भर टाइप करने से आपके फोन की स्क्रीन पर वो पॉप हो जाएगी. जैसे अगर आपको 'एंग्री बर्ड्स' खेलना है तो सारे आइकंस को स्क्रॉल करके उसे ढ़ूंढ़ने की जरूरत नहीं है. बस आपको टाइप करना होगा 'एंग' और बस गेम का आइकन पॉप हो जाएगा. वैसे ये कोई नया फीचर नहीं है, ब्लैकबेरी के कुछ पुराने फोन्स में ये फीचर पहले से ही है. लेकिन इस फोन में ये बाकि के सारे फोन्स से ज्यादा फास्ट काम करता है.आगर म्यूजिक सुनने का मन है तो इस फोन पर बस टाइप करना होगा उस सांग का नाम जो सुनना चाहते हैं आप. इसके अलावा आप उस सांग के सिंगर का नाम भी टाइप कर सकते हैं और उस सिंगर के सांग्स की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर पॉप हो जाएगी. Other things that you will find on Blackberry Q10

वॉल्यूम और कैमरा की शार्ट कट कीज फोन के राइड पैनल पर दिए गए हैं. फोन के नीचे वाले पार्ट में स्पीकर मेश है. फोन के टॉप पैनल पर पावर बटन के साथ 3.5mm जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन में यू एस बी/चार्जिंग पोर्ट और एच डी एम आई पोर्ट लेफ्ट पैनल पर दिया गया है. इस फोन का बैक साइड काफी कुछ पुराने ब्लैक बेरी फोन्स की तरह ही है.

Posted By: Surabhi Yadav