- एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन, सप्तऋषि मार्ग, भूपतवाला (हरिद्वार) के ट्रेवल ऐजेंट तरुण कुमार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

- केदारनाथ के लिए हेली टिकटों की कालाबाजारी के लगातार सामने आ रहे मामले, पहले भी दर्ज हो चुके हैं चार मामले

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ के लिए हेली टिकटों की धोखाधड़ी और कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. फ्राइडे को एक पीडि़त यात्री की शिकायत पर एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन, सप्तऋषि मार्ग हरिद्वार के ट्रेवल एजेंट तरुण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि इससे पूर्व भी चार मामले दर्ज किए जा चुके हैं. रुद्रप्रयाग के एसपी अजय सिंह ने बताया कि हेली टिकटों की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा.

1.10 लाख रुपये के टिकट कराए थे बुक

दिल्ली निवासी एडवोकेट रोहित चतुर्वेदी ने बीते थर्सडे को थाना गुप्तकाशी में शिकायत दर्ज कराई थी. रोहित के अनुसार उन्होंने अपने माता-पिता समेत पांच लोगों को बदरी-केदार यात्रा कराने के लिए ऑनलाइन पैकेज के तहत ट्रैवल एजेंट तरुण कुमार के माध्यम से 1.10 लाख रुपये के टिकट बुक कराए. इसके लिए उन्होंने 79 हजार की राशि एडवांस जमा की. एजेंट ने अपनी कंपनी का नाम एक्सप्लोर इंडिया डेस्टिनेशन और पता सप्तऋषि मार्ग, भूपतवाला (हरिद्वार) बताया. पैकेज की शर्तों के अनुसार हेली टिकटों के साथ होटल की व्यवस्था भी कंपनी को करनी थी. लेकिन, कंपनी ने न टिकट की व्यवस्था की और न रहने की ही. इस संबंध में जब कंपनी के स्टाफ से बातचीत की गई तो वहां से अन्य स्टाफ का नंबर देते हुए ब्लैक में टिकट दिलाने की बात कही गई. रोहित ने बताया कि गुप्तकाशी पहुंचने पर उन्हें कोई एजेंट नहीं मिला. कंपनी स्टाफ के दिए गए नंबरों पर कॉल की तो दूसरी ओर से धमकी दी गई कि तुम लोग सही सलामत अपने घर नहीं पहुंच पाओगे. एसपी अजय सिंह ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर ट्रैवल एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

Posted By: Ravi Pal