प्रतियोगियों ने एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपा लोक सेवा आयोग का काला चिट्ठा

ALLAHABAD: मंडे को प्रतियोगियों ने सर्किट हाऊस में विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात की। सर्किट हाऊस में मुलाकात के दौरान प्रतियोगियों ने यूपी के राज्यपाल राम नाईक के नाम लोक सेवा आयोग की अनियमितता का 232 पन्नो का साक्ष्य सौंपा। इसमें प्रतियोगियों ने आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों के काम पर तत्काल रोक लगाने एवं सीबीआई जांच की मांग की। प्रतियोगियों ने चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा प्रतियोगियों से किये गये वादे की याद दिलाई। देवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही महामहिम राज्यपाल से इस मुद्दे पर मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि शासन ने सदन चलने के पहले यदि छात्रों की मांग नहीं मानी तो सदन चलने के पहले ही दिन लोक सेवा आयोग का मुद्दा उठाया जाएगा। इसमें समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी 2016 पेपर लीक प्रकरण पर सीबीसीआईडी से अतिशीघ्र रिपोर्ट देने की भी बात कही गयी। इसके पूर्व छात्रों ने तेलियरगंज चौराहे पर उनका स्वागत किया तथा छात्रों की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की बात रखी।

Posted By: Inextlive