- बिगड़ी कानून व्यवस्था को सरकार जिम्मेदार

- रुड़की ब्लास्ट पर भी नाराज हुए एमपी निशंक

- कड़े कदम उठाए जाने की सरकार से की मांग

DEHRADUN : रुड़की में बम विस्फोट और एक बच्चे की मौत का मामला स्टेट गवर्नमेंट की कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। इसके अलावा रुड़की में जेल के सामने हत्याकांड, जेलर की हत्या, फेरुपुर में स्टूडेंट की हत्या और दुष्कर्म जैसे बड़े आपराधिक मामले हो चुके हैं। लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर कमजोर इच्छाशक्ति को दर्शाता है। सिटी के एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने यह बात कही।

रुड़की का बम हादसा सरकार का फेलियर

एमपी निशंक ने कहा कि हरिद्वार जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बावजूद सरकार ठोस व्यवस्था नहीं कर पा रही है। रुड़की में बम हादसे, फेरुपुर रेप हत्या मामला और जेल के सामने मर्डर मामले में भी सरकार फेल साबित हुई। विज्ञान को लेकर बीते दिनों लोक सभा में दिए बयान पर एमपी रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उन्होंने केवल इतना कहा थी कि भारत में विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और ज्योतिष सभी तरह के विज्ञानों से पुराना विज्ञान है। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल हाथ की रेखाएं देखने भर को ज्योतिष समझते हैं, वे उनकी बात नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने कहा कि कम जानकारी रखने वाले लोग उनके ब्यान को गलत तरीके से प्रचारित कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive