बैंकॉक में शुक्रवार को तीन जगहों पर छह बम विस्फोट हुए हैं। इसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए हैं। इसको लेकर सरकार ने जांच का आदेश दिया है।


बैंकॉक (रॉयटर्स)। बैंकॉक में शुक्रवार को तीन जगहों पर छह बम विस्फोट हुए हैं। इसमें कम से कम चार लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि बैंकॉक में इनदिनों '9वां साउथ ईस्ट एशिया समिट' का आयोजन किया गया है, जिसको लेकर वहां अमेरिका, भारत, चीन और अन्य बड़े देशों के बड़े नेता पहुंचे हैं। इस विस्फोट के बाद एशियाई समिट की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, जहां इस समिट को आयोजित किया गया है, वहां आसपास कोई भी विस्फोट नहीं हुआ है। बैंकॉक के दो जगहों पर पहले छोटे धमाकों की आवाज करीब सुबह 9 बजे सुनी गई। इसके बाद तीसरा विस्फोट कुछ ही देर बाद शहर के उत्तरी इलाकों में स्थित विभिन्न मंत्रालयों के पास हुआ। एक बम विस्फोट से पहले किया गया बरामद
अधिकारियों ने बताया कि चार लोग घायल हुए हैं और उसमें किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। घायलों में तीन महिलाएं हैं, जो विस्फोट के वक्त सड़क साफ कर रही थीं। इस विस्फोट के बाद सरकार ने जांच शुरू करने का आदेश दे दिया है। इसके अलावा लोगों से इस घटना को लेकर नहीं घबड़ाने की भी अपील की है। पुलिस ने बताया कि कुल छह बम विस्फोट हुए हैं और एक बम को विस्फोट होने से पहले बरामद कर लिया गया है। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संस्था ने नहीं ली है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान-ओछा ने इस हमले के बाद अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं, जो इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं और इससे उन्होंने देश की शांति और छवि को नुकसान पहुंचाया है।'बैठक के आसपास मिले दो बमगुरुवार को थाई पुलिस ने बताया था कि उन्हें समिट की जगह के आस-पास दो नकली बम मिले थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन बमों के जरिए बैठक को निशाना बनाया गया था या नहीं। पुलिस ने बताया कि नकली बम बनाने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Posted By: Mukul Kumar