फीफा प्रेसीडेंट सेप ब्लाटर ने ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप की तारीफ की. ब्लाटर ने बताया कि इस सक्सेसफुल आयोजन के लिए फीफा ने ब्राजील को 10 में से 9.25 प्वाइंट्स दिए गए हैं.


खास रहा इस बार का वर्ल्ड कपब्राजील में हुए वर्ल्ड कप की जमकर तारीफ करते हुए कहा ब्लाटर ने कहा कि यह खास टूर्नामेंट रहा. फीफा प्रेसीडेंट ने कहा कि इस बार वर्ल्ड कप को जिस चीज ने काफी खास बनाया वह फुटबॉल का लेवल और मैचों के दौरान का जज्बा रहा. उन्होंने कह कि यह एक वंडरफुल टूर्नामेंट रहा.32 टीमों के जज्बे को ब्लैटर का सलामब्लाटर ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 32 टीमों के जज्बे और जुनून को सलाम किया. जर्मनी ने फाइनल में अर्जेन्टीना को हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्होंने कहा कि कोई ऐसा मैच नहीं था जिसमें थ्रिल और इंथुसिएज्म न रहा हो.इश वर्ल्ड कप में हुए 171 गोल!
ब्लाटर ने यह भी कहा कि कोई टूर्नामेंट परफेक्ट नहीं हो सकता. सेप ब्लाटर ने लगातार पांचवी बार वर्ल्ड कप ऑर्गनाइज करवाया. उन्होंने कहा कि इस साल का फीफा वर्ल्ड कप पिछली बार साउथ अफ्रीका में हुए वर्ल्ड कप से बेहतर था. यह अभी तक का सबसे अच्छा फीफा वर्ल्ड कप रहा है. इसी टूर्नामेंच में 171 गोल का रिकॉर्ड बना.

Posted By: Shweta Mishra