- केरल में 26 अगस्त से होगा ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल कैंप का आयोजन

DEHRADUN: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के चार खिलाडि़यों का चयन ब्लाइंड फुटबॉल नेशनल कैंप के लिए हुआ है। खिलाडि़यों के साथ कोच नरेश सिंह नयाल भी कैंप में शामिल होंगे। केरल में 26 अगस्त से कैंप का आयोजन शुरू होगा।

देशभर से 30 फुटबॉलर का चयन

थाईलैंड में 28 सितंबर से छह अक्टूबर तक ब्लाइंड फुटबॉल एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जिसकी तैयारियों के लिए 26 अगस्त से केरल के कोची शहर में नेशनल कैंप लग रहा है। कैंप के लिए देशभर से 30 ब्लाइंड फुटबॉलर चयनित हुए हैं। कैंप में प्रदर्शन के आधार पर आठ खिलाडि़यों को टीम में जगह मिलेगी। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल फेडरेशन ने मेल के माध्यम से सूचित किया है कि खिलाड़ी सोवेंद्र, शिवम सिंह नेगी, पंकज राणा और गंभीर सिंह का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। इसी टूर के लिए नरेश सिंह नयाल सहायक कोच व गोल गाइड के पद पर नियुक्त हुए हैं।

Posted By: Inextlive